हनुमानगढ़। गांव पीलीबंगा के चक 2 एलजीडब्लयू ढाणी के ग्रामीण कमलेश पत्नी रामजीलाल बावरी ने जिला पुलिस अधीक्षक को को मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर न्याय देने की मांग को लेकर बाबा कृपाल सिंह मलोट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कमलेश को अपनी भुआ भूरा देवी पत्नी सुखराम के द्वारा तहसील पीलीबंगा के चक नं. 2-3 एलजीडब्ल्यू के पत्थर नं. 49/279 पर कुल 15 बीघा भूमि जरिये वसीयत 25.8.1995 प्राप्तशुदा है जिसमें कमलेश वर्ष 1995 से काबिज है।
कमलेश के ससुराल पक्ष के देवर पतराम पुत्र जैसा राम, मदन लाल, राजू, इन्द्राज पुत्रगण पतराम, सरला पत्नी पतराम, शंकर लाल पुत्र पूर्णराम, ईमीलाल पुत्र शंकर लाल, मेवली पत्नी शंकर लाल निवासीगण 1 डी बड़ी ओड़की भजनलाल पुत्र नानकराम बावरी निवासी लोंगवाला, खिराजराम पुत्र केसरा राम बावरी निवासी गोलूवाला निवादान मेरी कृषि भूमि में जबरन घुसकर कब्जा करने हेतु प्रयासरत है। दिनांक 30.4.2023 को जब कमलेश अपनी जमीन में जुताई कर रही थी तो उक्त अप्रार्थीगण एक राय होकर कमलेश के खेत मे आ गये तथा कमलेश के साथ गाली गलोच की व जान से मारने की धमकी दी तथा कमलेश को वहां से भगा दिया। इस प्रकरण में मुलजिमान के खिलाफ एक प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0136 दिनांक 30.04.2023 अन्तर्गत धारा 447, 143, 506 आईपीसी में पुलिस थाना गोलूवाला में दर्ज हुई लेकिन आज तक मुलजिमान के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई।
दिनांक 9.5.2023 रात्रि करीब 1.00 बजे अप्रार्थीगण इन्द्राज, राजू, मदनलाल पिसरान पतराम व ईमी लाल बलराम पिसरान शकर लाल व शंकर लाल पुत्र पूर्णराम जाति बावरी निवासियान ओडकी व खिराज पुत्र केसराराम जाति बावरी निवासी गोलूवाला निवादान व मेवली पत्नी शंकर लाल, सरला पत्नी पतराम व चार-पांच अन्य व्यक्ति कमलेश की ढाणी में गंडासी, तेज धारदार हथियार लेकर आये व चार गददे, चार कम्बल, तीन चारपाई, गैस सिलेंडर, बर्तन व नकदी 20,000/- रुपये (अखरे बीस हजार रुपये) व मु.नं. 31 के किला नं. में बने मकान को तहस नहस कर सामान व नगदी लेकर चले गये। अप्रार्थीगण जाते जाते कमलेश को धमकी देकर गये कि आज तो तू व तेरा परिवार बच गये अगर तू चक 2 व 3 एलजीडब्ल्यू में जो 15 बीघा रकबा है उसे नहीं छोड़ेगी तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देगें। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस थाना गोलूवाला में दर्ज मुकदमें पर निष्पक्ष कार्यवाही की जाये अन्यथा समस्त ग्रामीण, सेवादार मिलकर आन्दोलन करने को मजबूर होगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।