बैग में रखे पोटाश में अज्ञात कारणों से धमाका:चलती बस में फटा, चार लड़कियों के हाथ झुलसे

0
324

चूरू / सादुलपुर- सादुलपुर के निकटवर्ती चैनपुरा के पास 15 नवम्बर की दोपहर बाद राजस्थान परिवहन निगम की बस में आतिशबाजी के पोटाश के कारण धमाका हो गया। इस ब्लास्ट में चार बालिकाएं घायल हो गई, जिनके हाथ झुलस गए। साथ ही बैग में भी आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार चूरू निवासी अनवर अली की पत्नी रुखसाना बानो अपने बच्चों के साथ अपने पीहर भादरा जाकर वापस चूरू आ रही थी। वापसी के दौरान उसके 14 वर्षीय बेटे इस्लाम शादी में आतिशबाजी करने के लिए भादरा से थोड़ा पोटाश ले आया। उसने पोटाश के बारे में मम्मी को नहीं बताया और चुपचाप बैग में कपड़ों के बीच में छुपा दिया।
बस में अज्ञात कारणों से पोटाश में आग लग गई और तेज धमाका हो गया। अचानक हुए धमाके से बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चालक ने बस को साइड में रोक कर खाली करवाया और आग को बुझाया।
सूचना मिलते ही सिद्धमुख पुलिस मौके पर पहुंची और बारूद ब्लास्ट से झुलसी बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया।
बारूद के धमाके की आग से सीट पर बैठी चूरू की बालिका प्रवीण, भादरा की गुलशन, नजमा और मनीषा के हाथ पैर झुलस गए। घायलों का सिधमुख के निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now