शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली के लिए रखवाये अखण्ड पाठों का भोग, समागम आयोजित

141

हनुमानगढ़। टाउन के बस स्टैंड के अन्दर चालक परिचालक बस ऑपरेटर युनियन, प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन, व सभी दुकानदारो,रेहड़ी वालों के सहयोग से इलाके की खुशहाली अमन-चैन व सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीअखण्ड पाठों के भोग डाले गये। कार्यक्रम में विधायक गणेश राज बंसल, सभापति सुमित रिणवां, समाजसेवी पवन थरेजा ने गुरु साहिब के समक्ष मत्था टेककर सरबत के भले की अरदास की। चालक परिचालक यूनियन के प्रधान गुरसेवक सिंह व बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान पवन कोचर ने बताया कि उक्त अखण्ड पाठों के प्रकाश 27 फरवरी को करवाये गये थे, जिनका भोग गुरुवार को डाला गया है। अखण्ड पाठों के भोग पर आयोजित विशाल समागम में गुरुद्वारा सिंघ सभा के गुणी ज्ञानी रागी जत्थों ने कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। समागम के पश्चात विशाल भण्डारा लगाया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। उक्त आयोजन में सभी बस ऑपरेटर, चालक, परिचालक, रेहड़ी चालक व सभी दुकानदारो ने अपनी सेवाए दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।