यूथ वीरांगनाओं द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
61

हनुमानगढ़ । यूथ वीरांगनाओं द्वारा आज हनुमानगढ़ टाउन की श्री अरोड़वंश  धर्मशाला में आयोजित सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मैडिकल गैस की डायरेक्टर सुमन ग्रोवर, अजीता कालड़ा, एडवोकेट नरेंद्र वर्मा, एडवोकेट अलंकार सिंह, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, बंटी मिड्डा, राजेश दादरी, केवल कृष्ण आहूजा,मंजू छाबड़ा, मंजू, गुरप्रीत, वर्षा कर्मचन्दनी, भूमि थे । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्वल कर किया गया । इस मौके पर यूथ वीरांगना मीनाक्षी ने बताया यूथ वीरांगनाएं स्वयं के आर्थिक सहयोग से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है, जो वर्तमान समय में बहुत ही बड़ी बात है, उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है.

उन्होंने बताया यूथ वीरांगनाओं द्वारा अलग-अलग वार्डों में महिलाओं के उत्थान व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए निशुल्क सिलाई सीखना, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, कोचिंग व जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं खाद्य सामग्री देने का कार्य करती है, उन्होंने बताया इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाली लगभग 75 युवतियां महिलाओं को संस्था द्वारा आज सर्टिफिकेट अतिथि द्वारा  वितरण किए गए, उन्होंने बताया कि ये युवतियां आगे चलकर खुद को व अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए अपना कारोबार कर अपने पैरों पर खड़ी होगी व अपने परिवार की रोजी-रोटी कमा सकेंगी । इससे इन परिवारों को जिंदगी भर कमाने का जरिया मिल जाएगा, किसी के लिए किसी को सक्षम बनाने से बड़ा कोई कार्य नहीं है । यह बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास मैडिकल गैस की डायरेक्टर
सुमन ग्रोवर ने यूथ वीरांगना संगठन की ओर से आयोजित सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में कही । उन्होंने कहा यह कार्य जो यूथ वीरांगनाएं कर रही है व बहुत ही सहरानीय है,यूथ वीरांगनाओ द्वारा चलाये जा रहे कोर्सों को सीखने के लिए और भी जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को आगे आना चाहिए । यूथ वीरांगना रजनी ने बताया वीरांगनाओं की ओर से चलाए गए 6 माह के सिलाई,मेहंदी, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 75 महिलाओं को अतिथियों प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now