भारतीय खाद्य निगम की और से गेहू की सरकारी खरीद की शुरूवात

0
65

हनुमानगढ़। भारतीय खाद्य निगम की और से गेहू की सरकारी खरीद की शुरूवात जंक्शन धानमण्डी में बृजलाल गोपाल कृष्ण जिन्दल की दुकान से बुधवार को हुई। सरकारी खरीद की शुरूवात क्यूआई संजीव फोगाट, परमेश्वर, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा, फुडग्रेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग नीटा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, व्यापारी नेता शंकर जैन, गोपाल कृष्ण जिन्दल, ठेकेदार ईश्वर तायल, अशोक गर्ग, रतन दामडी, श्यामलाल, पंकज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई। किसान यादवेन्द्र सिंह गांव बनवाला निवासी की गेहूं खरीद कर शुरुआत की गई। अतिथियों ने किसान का माला पहनाकर अभिनंदन किया। मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल व राज्य सरकार की और से 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सहित किसान को 2400 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में गेहूं खरीद के मात्र 2 घंटे के भीतर किया जा रहा है। राज्य सरकार की इस पहल से किसानों में खुशी की लहर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now