मोबाइल पॉलिटिक्स: PM मोदी ने शुरू की 2019 के चुनाव की तैयारी, सांसदों को दिया मोबाइल फोन के जरिए जीत का मंत्र

मोदी ने कहा- 2019 का चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा

0
494

नई दिल्ली: प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए जीत हासिल करने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को देश भर के सांसदों से मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा।

इंटरनेट और सोशल साइट्स पर लगातार एक्टिव मोदी की नजर शायद 2019 में भी युवाओं केे भरोसे चुनाव जीतने की है। 2014 के चुनाव में एनडीए की जीत में सोशल साइट्स ने अहम भूमिका निभाई थी। 2019 तक देश में 10 करोड़ से ज्यादा नए वोटर्स, 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता और 73 करोड़ इंटरनेट यूजर्स होंगे। ऐसे में मोदी की ‘मोबाइल पॉलिटिक्स’ गेमचेंजर साबित हो सकती है।

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने बनाई थी हाईटेक सेल

बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान लखनऊ में एक हाईटेक सेल बनाई थी। इसके जरिए केंद्र में मोदी सरकार के कामों का जमकर प्रचार किया गया। सूत्रों के मुताबिक इस हाईटेक सेल में 40 से 50 लोग शामिल थे और इनमें से 80% बिना किसी वेतन के काम कर रहे थे। इनका पूरा फोकस सोशल मीडिया पर था। इस टीम ने 2014 के चुनाव के बाद से ही डाटा कंपाइल का काम शुरू कर दिया था जिसे आगे कोऑर्डिनेट किया जा रहा है। ये पूरा काम पेपरलेस हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में चुनाव के दौरान 5 हफ्तों में युवा मतदाताओं ने 50 लाख बार उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल की।

मोदी का जोर मोबाइल पर क्यों?

देश में युवा आबादी और मोबाइल यूजर्स के आंकड़े मोदी के भरोसे की तस्दीक करते हैं। देश की युवा आबादी का 88% हिस्सा कंप्यूटर, मोबाइल और टैबलेट के जरिए सोशल साइट्स से जुड़ा है। 31 दिसंबर 2016 तक भारत में 112 करोड़ मोबाइल यूजर थे, 2019 तक यह 120 करोड़ होने का अनुमान है। मोबाइल इंटरनेट यूजर्स में पिछले साल 96% से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई।

सोशल साइट्स पर मोदी की सक्रियता
2009 से अब तक मोदी ने 14 हजार से ज्यादा टवीट् किए हैं।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now