हनुमानगढ़। फाल्गुन माह के पावन अवसर पर रामदेव महिला कीर्तन मंडल द्वारा श्री श्याम मंदिर, हनुमानगढ़ धाम में भव्य कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और भक्ति भाव से भाग लिया। मंडल की सदस्याओं ने मधुर भजनों के माध्यम से श्री श्याम बाबा का गुणगान किया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति रस में सराबोर होकर नृत्य भी किया। इस दौरान फूलों की होली खेली गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर पुष्पों की सुगंध से महक उठा। इस भव्य आयोजन में मंडल की अन्नू सिंगला, रेणु गुप्ता, मिथिलेश, गुड़िया, नीरू गुप्ता, सुनीता सैनी, शकुंतला गोदारा सहित अन्य सदस्याओं ने व्यवस्था को संभाला और कार्यक्रम को सफल बनाया। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। फूलों की होली ने उत्सव को और भी विशेष बना दिया। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।