ICSE, ISC 10th और 12th का बोर्ड रिजल्‍ट जारी, SMS से फटाफट देखें अपना स्कोर..

76

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स यानी CISCE ने आज 30 अप्रैल को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट सुबह 11 बजे बोर्ड कार्यालय में एकसाथ घोषित किए गए। इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की है। इसमें 99.64% छात्र और 99.45 % छात्राएं पास हुईं हैं।

पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 1024 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कितनी होगी सैलरी

SMS से भी रिजल्ट देख सकेंगे स्टूडेंट्स
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, छात्र SMS के जरिए भी अपना CISCE बोर्ड रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना ISC यूनिक आईडी टाइप करना होगा और इसे CISCE के दिए हुए नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। उन्हें अपने विषयवार नंबर्स के साथ के साथ शीघ्र ही एक SMS रिजल्ट मिल जाएगा।

रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट Digilocker ऐप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपने एग्‍जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा।

DigiLocker पर ऐसे रिजल्ट चेक करें

  • रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाएं।
  • CISCE DigiLocker रिजल्ट पेज पर जाएं।
  • क्लास डालें और रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

  • अगले पेज पर इंडेक्स नंबर,यूनीक आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें।
  • रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।