क्लास डेकोरेशन प्रतियोगिता से हुई नये सत्र की शुरूवात

23
हनुमानगढ़। बुधवार को जंक्शन के संस्कार स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के क्लास डेकोरेशन प्रतियोगिता के साथ हुई। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने कक्षा शिक्षकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनकी कक्षाएँ सजावट के साथ पूरी तरह से खिल उठी। प्रिंसीपल एलबी सुब्बा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीमवर्क और स्वामित्व की भावना को बढ़ावा देना था। प्रत्येक कक्षा ने अद्वितीय थीम, विचार और सजावट का प्रदर्शन किया, जो सहयोग और एकता की भावना को दर्शाता है।उन्होने इस तरह की गतिविधियों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, इस तरह के आयोजन छात्रों को टीमवर्क बनाने, अपनेपन की भावना विकसित करने और सत्र की शुरुआत में एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में मदद करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।