सीए एसोसिएशन को आपातकालीन उपचार एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

28

हनुमानगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच सीए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणजोत सिंह ने आपातकाल की स्थिति में पूरे देश में सीए आपातकाल स्थिति पूरे देश के सीए प्रशासन के साथ होगे। सीए एसोसिएशन हनुमानगढ़ के कार्यालय में राजस्थान राज्य स्काउट गाइड द्वारा टाउन सीए एसोसिएशन के सदस्यों को आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्तियों के उपचार और आत्मरक्षा का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में स्काउट गाइड सीओ भारत भूषण और उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत भूषण और उनके सहयोगियों ने लघु नाटिका के माध्यम से आपातकालीन परिस्थितियों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। नाटिका के माध्यम से यह दिखाया गया कि किस प्रकार युद्ध या प्राकृतिक आपदा जैसी विकट स्थिति में आम नागरिकों की सहायता की जा सकती है। इसके साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार देने, सुरक्षित स्थान पर ले जाने और आत्मरक्षा के जरूरी उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को हिम्मत, धैर्य और तत्परता के साथ संकट का सामना करने की तकनीकें भी सिखाई गईं।
सीए एसोसिएशन के चेयरमैन ललित कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘हमारी सेना सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए दिन-रात जुटी हुई है। ऐसे में हम भी नागरिक के रूप में यह कर्तव्य समझते हैं कि स्थानीय स्तर पर समाज की सुरक्षा व सहायता के लिए सदैव तैयार रहें।’’ सचिव कमल जैन ने कहा कि ‘‘सीए एसोसिएशन का प्रत्येक सदस्य संकट की घड़ी में तन-मन-धन से प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा। जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी।’’
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।