Odisha: ओडिशा में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही दिन में 14 लोगों की दर्दनाक मौत

103

ओडिशा (odisha) में बिजली गिरने से एक ही दिन में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य का गंभीर हालत में अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरापुट जिले में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ओडियापेंठ पंचायत के परदीगुडा गांव में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बुद्री माडिंगा (60), कासा माडिंगा (16) और अंबिका काशी (35) के रूप में हुई है। बुद्री के पति हिंगु माडिंगा और पांच अन्य को गंभीर हालत में लखीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ओडियापेंठ ग्राम पंचायत के पर्तिगुडा गांव में दोपहर में कालबैसाखी के कारण आंधी के साथ बारी बारिश हुई। बिजली की गड़गड़ाहट से आसमान गूंजयमान हो गया।

इसी दौरान खेत में काम कर रहे लोगों ने पास में मौजूद एक झोपड़ी में शरण ली। तभी झोपड़ी में बिजली गिर गई। बुद्री माडिंगा,उनकी पोती कासा माडिंगा और अंबिका काशी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी तरह सिमिलीगुड़ा प्रखंड की चारंगुल पंचायत अंतर्गत खालपड़ी गांव के कुम जानी के पुत्र दास जानी (32) की बिजली गिरने से मौत हो गई। नवरंगपुर जिले के उमरकोट प्रखंड के बेनोरा गांव में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसके दादा का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Vibe Song: शनाया कपूर का म्यूजिक डेब्यू लोगों को रास नहीं आया, देखें VIDEO

बेनोरा पंचायत के शंकरदा गांव के चैतराम मांझी (35) और उनके भतीजे ललित माझी (15) मक्का सुखाने के लिए बनारा गांव गए थे। फर्श पर मकई सुखाते समय दोपहर करीब 3.30 बजे तेज हवा चली और वर्षा होने लगी। इसी दौरान बिजली गिरने से चैतराम और ललित की मौत हो गई।

ढेंकानाल जिले के कंकड़ाहाड़ ब्लॉक के दसीपुर पंचायत पंचायत के कुसुमुंडिया गांव की सुरुषि बिस्वाल (40) की बिजली गिरने से मौत हो गई है। दोपहर बाद सुरुषि घर के सामने थी तभी अचानक बिजली और वह झुलस गई। उन्हें परजंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गंजाम जिले के बेलगुंटा थाना क्षेत्र के केबिरी बरहमपुर में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। केबिरी बरहमपुर गांव के पूर्णचंद्र गौड़ की बेटी रीता गौड़ (30) बिजली की चपेट में आने से झुलस गई थी, जिसे नजदीकी अंबाटोटा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह तनरादा गांव की नर्मदा पोलाई (38) अपने घर के सामने बैठी थी, तभी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई। उसका भंजनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कविसूर्यनगर थाना अंतर्गत ए.बारीदा गांव के लक्ष्मण प्रधान के 13 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश प्रधान की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। वह गांव के खेल के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था जब वह बिजली की चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई

सियालीलटी पंचायत के कानकटा गांव की दमयंती मंडल (35) की सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रही थी। बिजली गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। इसी दौरान बिजली की चपेट में आने से गांव के एक परिवार के दाऊद मंडल, लंकेई भुइयां, पंडित भुइयां, मेंगी भुइयां और सुनीला रैत झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कटक जिले के नरसिंहपुर प्रखंड के सियारिया विश्वनाथपुर गांव के आदित्य कुमार साहू (24) पुत्र प्रफुल्ल कुमार साहू अपने घर के पास खड़े थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए। उनके परिवार के सदस्य उन्हें बेहोशी की हालत में कानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए और वहां से कटक के एससीबी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना की नई लहर, हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

ढेंकानाल जिले के गोंदिया थाना अंतर्गत काबरा गांव के सनातन दियाणी (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई। जाजपुर जिले के धर्मशाला प्रखंड के कटाबंध इलाके में बिजली गिरने से दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मणि हेम्ब्रम के बेटे तारा हेम्ब्रम (9) और पांडेय चातार का बेटा जाखुम चातार (12) के रूप में हुई है।

शाम 5 बजे दोनों घर के बाहर में खेल रहे थे तभी उन पर बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई। बालेश्वर के अउपड़ा ब्लॉक में बिजली गिरने से एक मजदूर चुनाराम किस्कू (31) की मौत हो गई है। उसका घर मयूरभंज जिले के उदला थाने के कुटिंग गांव में बताया जा रहा है।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।