महिला समिति की बैठक सम्पन्न, नशा व पानी की समस्या को लेकर आन्दोलन की चेतावनी

51
हनुमानगढ़, 17 मई। शहीद भगत सिंह यादगार केन्द्र, लाल चौक पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगीता मंडल ने की, जिसमें सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में पहलग्राम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 27 लोगों तथा भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित महिलाओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। बैठक में समिति की प्रभारी चंद्रकला वर्मा ने समाज में फैलती नशाखोरी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज हर गली और मोहल्ले में नशा बिक रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर अग्रसर हो रही है। वहीं दूसरी ओर, गरीबों की बस्तियों में पीने योग्य साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है।
महिलाएं आज भी कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिलेभर में जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिला सचिव शमिस्ता ने कहा कि आज भी हमारा समाज पुरुष प्रधान मानसिकता से ग्रसित है, जिसके चलते बेटियां व महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और महिला सशक्तिकरण को लेकर व्यापक अभियान चलाने पर बल दिया। शमिस्ता ने कहा कि जिले में कम से कम 10 हजार महिलाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी, जिससे महिला शक्ति संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा कर सके। बैठक में हाल ही में हुए जिला सम्मेलन की समीक्षा भी की गई, जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों की प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में कमला मेघवाल, सर्वजीत कौर, वकीला, प्रियंका, दाखा देवी, रणजीत कौर, लीलावती, मूर्ति देवी, रानी, सविता, सरोज, गुरप्रीत, चित्रकला और सुखजीत कौर सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया।
आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।