वेसहारा,एक्सीडेंट पशुओं के इलाज हेतु दवाइयां खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया

25
हनुमानगढ़ । क्लॉथ मर्चेंट वेलफेयर सोसाइटी हनुमानगढ़ टाउन द्वारा सामाजिक कार्य हेतु आज 18 मई 2025 रविवार को फाटक गौशाला, बरकत कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में बीमार, वेसहारा,एक्सीडेंट पशुओं के इलाज हेतु दवाइयां खरीदने के लिए 11000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, वेलफेयर सोसाइटी समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करती है, फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने समिति का आभार व्यक्त किया । समिति के सचिव संदीप ग्रोवर ने बताया कि समिति की तरफ से 19 मई 2025 को  सायं 7:30 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों में उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा । समिति अध्यक्ष कमल खदरिया ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष गोविंद सोमानी, सहसचिव शेरु बबानी,राजू जुनेजा, जितेंद्र मोदी, वेद टंडन, खेमचंद अमलानी, प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे ।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।