चीन का खतरनाक हथियार तैयार, दुनिया को दिखाई पहली झलक, जानें क्या है ‘ड्रोन मदरशिप

201

खबर है कि चीन अगले महीने से एक नया ड्रोन लाने वाला है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस ड्रोन को I-पावर्ड मदरशिप ड्रोन (China drone mothership) जिउ तियान नाम दिया है। जो दुश्मन के ठिकानों पर सही और सटीक हमला करने के लिए जाना जाएगा। ये AI ड्रोन झुंड में वार करेंगे। एक साथ 100 से अधिक ड्रोन अटैक करने की योजना पर काम करते हैं। इसका मतलब है कि ये स्वार्म टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस ड्रोन के फीचर्स के बारे में सुनकर अमेरिका भी चौंक गया है। जिउ तियान को चीन की एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन और शानक्सी अनमैन्ड इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। यह विमान अमेरिकी MQ-9 रीपर और RQ-4 ग्लोबल हॉक जैसे मॉडलों का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: क्या 1min.AI ने ChatGPT को पीछे छोड़ दिया? जानें क्यों यूजर्स अब इसे छोड़ रहे हैं!

जिउ तियान की प्रमुख विशेषताएं:
उड़ान रेंज: 7,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम।
उड़ान ऊंचाई: 50,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है।
भार क्षमता: 6 टन तक के छोटे ड्रोन और गोला-बारूद ले जाने में सक्षम।
ड्रोन लॉन्चिंग: दोनों ओर के फ्यूजलेज से कामिकाज़े ड्रोन छोड़ सकती है, जिससे दुश्मन की रक्षा प्रणालियों को भ्रमित किया जा सकता है।
मिशन क्षमताएं: निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, और अन्य बहु-भूमिकाओं में सक्षम।

ये भी पढ़ें: Jr. NTR की आवाज, ऋतिक के एक्शन और कियारा के बिकनी अवतार ने बढ़ाई War2 की एक्साइटमेंट

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

बेहद खतरनाक ट्रेक्नोलॉजी पर अधारित ड्रोन
रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये ड्रोन PL-12E एयर-टू-एयर मिसाइल से लैस होगा। इससे इसका हमला बेहद घातक हो जाएगा। इसे स्वार्म टेक्नोलॉजी आधारित इसलिए बनाया जा रहा है, ताकि एक साथ बहुत सारे ड्रोन अटैक करें तो एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दिया जा सके।

किस कंपनी ने बनाया है ड्रोन
जिउ तियान को चीन की एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन और शानक्सी अनमैन्ड इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। यह विमान अमेरिकी MQ-9 रीपर और RQ-4 ग्लोबल हॉक जैसे मॉडलों का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

क्या भारत कर पाएगा मुकाबला?
DRDO ‘Drone Dome’ जैसी तकनीकों पर काम कर रहा है। इसके जरिये छोटे-छोटे ड्रोन टारगेट किए जा सकते हैं. इसके अलावा, रूस के पास S-400 से भी एडवांस वर्जन है, जिसे S-500 एयर डिफेंस सिस्टम कहा जाता है. यह भी स्वार्म बेस्ड ड्रोन पर अटैक करने के काबिल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।