Meta ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा, आपकी आंखों से चलेगी पूरी दुनिया, जानें कीमत?

80

Meta ने अपने Ray-Ban Meta AI स्मार्ट ग्लासेस को भारत में 19 मई 2025 को लॉन्च किया है। हालांकि इस चर्चा पिछले साल ही तेज है। इन स्मार्ट ग्लासेस की शुरुआती कीमत ₹29,900 से लेकर 37,000 रुपये तक है। ये स्मार्ट ग्लासेस आपको Ray-Ban.com के साथ-साथ देशभर के चुनिंदा ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर्स में उपलब्ध हैं।

इन स्मार्ट ग्लास 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और माइक्रोफोन के साथ आता है। ये यूजर्स को फोटो/वीडियो कैप्चर करने, म्यूजिक सुनने और बातचीत करने की सुविधा देता है। मेटा AI इंटीग्रेशन के साथ, यूजर्स हैंड्स-फ्री म्यूजिक रिकग्निशन, लाइव ट्रांसलेशन और वॉयस-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स से आसपास की जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढे़ें: गूगल IO 2025 के AI स्मार्ट टूल्स ने मचाई टेक वर्ल्ड में धूम, यहां जानें Google के नए अपडेट्स

Ray-Ban Meta AI Smart Glasses के AI फीचर्स
Ray-Ban Meta AI Smart Glasses को मेटा की एआई टेक्नोलॉजी और Ray-Ban के क्लासिक फ्रेम डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ग्लास है, जिसमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

  • Meta AI इंटीग्रेशन: “Hey Meta” कहकर आप आसपास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे किसी ऐतिहासिक स्थल के बारे में जानना या किचन में उपलब्ध सामग्री से रेसिपी सुझाव लेना। उदाहरण के लिए, यूजर्स ‘Hey Meta, what is this song?’ कहकर गाना पहचान सकते हैं।

    ये फीचर स्टोर या कैफे में बज रहे गाने का नाम या आर्टिस्ट बताता है। ये इंग्लिश और स्पैनिश, फ्रेंच या इटैलियन के बीच रियल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन भी ऑफर करता है। ‘Hey Meta, start live translation’ कमांड से ट्रांसलेटेड ऑडियो ओपन-ईयर स्पीकर्स से सुनाई देता है और ट्रांसक्रिप्शन का ऑप्शन भी है।

  • 12MP कैमरा: हाई-क्वालिटी फोटो और 1080p वीडियो (60 सेकंड तक) कैप्चर करने की सुविधा।

  • ओपन-ईयर स्पीकर्स और 5 माइक्रोफोन: बेहतर ऑडियो अनुभव और स्पष्ट वॉयस कैप्चर के लिए।

  • हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग: फोन को छुए बिना कॉल्स लें और म्यूजिक सुनें।

  • लाइव ट्रांसलेशन: अंग्रेज़ी, फ्रेंच, इटालियन और स्पैनिश भाषाओं में रियल-टाइम अनुवाद की सुविधा, जो ऑफ़लाइन भी काम करती है यदि भाषा पैक पहले से डाउनलोड किया गया हो

  • लाइव स्ट्रीमिंग: फेसबुक या इंस्टाग्राम पर सीधे लाइव स्ट्रीम करने की क्षमता।

डिज़ाइन और वैरिएंट्स और स्पेसिफिकेशन्स
रे-बैन मेटा ग्लासेस की भारत में कीमत Skyler और Wayfarer डिजाइन्स के लिए Shiny Black कलर ऑप्शन में 29,900 रुपये से शुरू होती है। Wayfarer Matte Black ऑप्शन की कीमत 32,100 रुपये है। वहीं, Skyler Chalk Grey और Wayfarer Matte Black डिजाइन्स की कीमत 35,700 रुपये है।

रे-बैन मेटा ग्लासेस में 12-मेगापिक्सल कैमरा और LED लाइट है, जो फ्रेम के दोनों तरफ दो गोल कटआउट में लगे हैं। LED लाइट वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान इंडिकेटर का काम करता है। कैमरा 3,024 x 4,032 पिक्सल रेजोल्यूशन में फोटो लेता है और 60 सेकंड तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड करता है, जिन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मेटा ऐप्स पर शेयर किया जा सकता है। यूजर्स मेटा व्यू ऐप से दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

कैमरा और पांच माइक सिस्टम के साथ, ये ग्लास फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्स्ट-पर्सन पर्सपेक्टिव में लाइवस्ट्रीमिंग की सुविधा देता है, जो यूजर्स के देखे हुए दृश्य को रियल टाइम में दिखाता है। ये क्वालकॉम Snapdragon AR1 Gen1 प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से पावर्ड है और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। मेटा के मुताबिक, स्मार्ट ग्लास सिंगल चार्ज में चार घंटे तक बैटरी लाइफ देता है और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे की एडिशनल बैटरी लाइफ मिलती है। इनमें IPX4 रेटिंग है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।