विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिला विशेषज्ञों का लाभ

25

हनुमानगढ़। शहरवासियों के स्वास्थ्य लाभार्थ श्री अरोड़वंश सभा हनुमानगढ़ टाउन एवं सुवीरा हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक विशाल निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर टाउन स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। शिविर का प्रमुख आकर्षण फेफड़ों की स्पाइरोमेटरी जांच रही, जो पूरी तरह निःशुल्क थी। साथ ही, एलर्जी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन और स्पाइन सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता ने रोगियों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। इस अवसर पर दमा, सांस की तकलीफ, एलर्जी, खांसी, सीने में जकड़न जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष राहत मिली।
शिविर में भाग लेने आए लोगों ने इस पहल की सराहना की और अधिक बार ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की। अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना ने बताया कि समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस प्रकार के शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, बल्कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते हैं।
शिविर की शुरूवात डॉ. अमित जैन, डॉ. अंकुर गुप्ता, अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना, पूर्व अध्यक्ष सतीश कटारिया, उपाध्यक्ष अजय सुखीजा, सचिव सतीश कुमार, सहसचिव सुभाष जुनेजा, कोषाध्यक्ष कृष्ण मदान एवं प्रचारमंत्री सुरेन्द्र काठपाल ने अरूट जी महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसी के साथ सेवाएं देने वाले चिकित्सकों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
शिविर में पहुंचने वालों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी तथा सभी जांचों व परामर्श को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया।
सभा के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ के नागरिकों को हर महीने के चौथे शनिवार को जैन हॉस्पिटल, हनुमानगढ़ टाउन में एलर्जी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जैन और स्पाइन सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता की सेवाएं नियमित रूप से मिलेंगी। इससे स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मरीजों को बाहर बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।