जिले के खिलाड़ियों की ताइक्वांडो में शानदार उपलब्धि, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 12 पदक

26

हनुमानगढ़।  जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। हाल ही में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कैडेट एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान ताइक्वांडो  द्वारा किया गया था।
इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत तथा छह कांस्य पदक अपने नाम किए। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में भाग्यश्री, विक्रांत एवं रहमाना बानो शामिल हैं। वहीं किरण, कृति और प्राची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते। कांस्य पदक विजेताओं में कैलाश, अन्य पारीक, डिंपल, फजरूद्दीन, अंशिका सहित अन्य खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया।
जिला ताइक्वांडो सचिव सद्दाम हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदकों के बल पर चयनित खिलाड़ी अब आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जो कि उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी, में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों में भी अत्यधिक मेहनत की और उसका फल इन पदकों के रूप में मिला।
टीम के कोच शेर सिंह और मनोज ढाका ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में विशेष भूमिका निभाई। दोनों कोचों ने खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका कहना है कि यदि खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर हनुमानगढ़ का गौरव बढ़ा सकते हैं।
सद्दाम हुसैन ने कहा कि हनुमानगढ़ में ताइक्वांडो खेल को लेकर बच्चों और युवाओं में बढ़ती रुचि को देखते हुए आगे और भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे और अधिक खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें। इस उपलब्धि पर जिलेभर में खिलाड़ियों और उनके परिजनों में खुशी की लहर है। स्थानीय खेल प्रेमियों ने इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनकी आगामी प्रतियोगिता के लिए सफलता की कामना की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।