Home भारत लोकप्रिय घटिया गोला-बारूद मिलने से बढ़ी भारतीय सेना में दुर्घटनाएं, सरकार से लगाई...

घटिया गोला-बारूद मिलने से बढ़ी भारतीय सेना में दुर्घटनाएं, सरकार से लगाई गुहार

19 हजार करोड़ रुपयों के सालाना टर्नओवर वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के पास गोला-बारूद बनाने वाली कुल 41 फैक्ट्रियां हैं जो 12 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना को गोला-बारूद की आपूर्ति करती हैं।

4249
18725

नई दिल्ली: पिछले लंबे समय से हमारे जवान इतनी बड़ी संख्या में जानें क्यों गंवा रहे हैं इस सवाल का जवाब अब खुद भारतीय सेना ने दिया है। जोकि काफी चिंतनीय है। रक्षा मंत्रालय को लिखी गई चिट्टी में खुलासा हुआ है कि, भारतीय सेना के जावन लंबे समय से घटिया गोला-बारूद और युद्ध उपकरणों जूझ रहे हैं। जिसका खामियाजा जवानों को अपनी जान जोखिम में डालकर भुगतना पड़ रहा है।

TOI की खबर के मुताबिक, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा आपूर्ति किए गए गोला-बारूद के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है जिससे सेना का अपने रक्षा उपकरणों पर भरोसा कम हो रहा है। बता दें कि सेना के टैंक, तोपों, एयर डिफेंस गन और अन्य युद्ध उपकरणों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति का काम सरकार के स्वामित्व वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड करती है। सेना ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा गोला-बारूद की गुणवत्ता में ठीक से ध्यान नहीं दिए जाने के संबंध में रक्षा उत्पादन सचिव अजय कुमार के समक्ष गंभीर चिंता जाहिर की है।

सेना की इस शिकायत पर रक्षा उत्पादन सचिव कुमार ने सेना से अपनी विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत करने को कहा था। 15 पेज के अपने पेपर में सेना ने बेहद गंभीर समस्याएं सामने रखी हैं। इसमें बताया गया है कि 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन, 105 एमएम लाइट फील्ड गन, 130 एमएम एमए1 मीडियम गन, 40 एमएम एल-70 एयर डिफेंस गन और टी-72, टी-90 और अर्जुन टैंक की तोपों के साथ नियमित तौर पर दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं।

इसके अलावा खराब क्वॉलिटी के गोला-बारूद के कुछ मामले 155 एमएम की बोफोर्स तोपों के मामले में भी सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड इस समस्या को सुलझाने के प्रति गंभीर नहीं है जिसके कारण सेना ने कुछ लंबी दूरी के गोला-बारूद की फायरिंग पर रोक लगा दी है। वहीं इसके साथ सेना लंबी दूरी के गोला-बारूद के परीक्षण से भी बच रही है।

एक सूत्र के अनुसार, पिछले पांच सालों में टैंकों द्वारा दागे गए 125 एमएम उच्च विस्फोटक गोला-बारूद के 40 से अधिक हादसे हुए हैं। इसी तरह, सेना ने फरवरी में हुई हालिया दुर्घटना के बाद एल -70 एयर डिफेंस गन द्वारा 40 एमएम उच्च विस्फोटक गोला -बारूद की सभी प्रशिक्षण फायरिंग पर रोक लगा दी है, जिसमें महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक अधिकारी और चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बता दें कि 19 हजार करोड़ रुपयों के सालाना टर्नओवर वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के पास गोला-बारूद बनाने वाली कुल 41 फैक्ट्रियां हैं जो 12 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना को गोला-बारूद की आपूर्ति करती हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के गोला-बारूद की गुणवत्ता में गिरावट से देश की युद्ध क्षमताओं पर गहरा असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें:
साल 2018 में करीब 5000 करोड़पतियों ने भारत छोड़ा- रिपोर्ट
16 लोगों ने किया बलात्कार, पीड़िता बोली-जल चुकी हूं, कम से कम अब वे मेरा रेप नहीं करेंगे
दिल टूटने के बाद शाहिद कपूर का हो गया था ऐसा हाल, ट्रेलर में दिखा हाल, देखें
सूखे की वजह से मर रहे हैं लोग, खुदाई में पानी की जगह निकल रहे पत्थर, देखें तस्वीर
बांदीपोरा में तीन साल की बच्ची से बलात्कार, घाटी में जमकर विरोध प्रदर्शन
“न्यूज़ छपता है कि नहीं लोकतंत्र में सिर्फ यही एक चीज़ नहीं है”- मोदी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

4249 COMMENTS