Home बड़ी खबर 1 फरवरी को बजट पेश, आयकर का दायरा बढ़ाने के साथ ये...

1 फरवरी को बजट पेश, आयकर का दायरा बढ़ाने के साथ ये हो सकती हैं खास घोषणाओं

517
4857

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने साफ किया कि 2019-20 के लिए सरकार पूर्ण बजट नहीं, बल्कि अंतरिम बजट पेश करेगी। इस बात की चर्चाएं थीं कि सरकार परंपरा के विपरीत पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। अंतरिम बजट पेश होने की स्थिति में नई सरकार के गठन के बाद जुलाई में शेष वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करना होगा। आपको बता दें अरूण जेटली इलाज के लिए अमेरिका में हैं। उनकी जगह गोयल वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। तो हो सकता है कि इस बार का बजट भी पीयूष गोयल ही पढ़ें।

बजट में ये हो सकती हैं खास घोषणाएं:

  1. सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से इस बार लोक लुभावन घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। आयकर में छूट का दायरा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए तक किया जा सकता है।
  2. चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश करने जा रही भाजपा सरकार किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों और मध्यमवर्ग को राहत देने में कसर बाकी नहीं रखेगी।
  3.  कृषि मंत्रालय ने भी किसानों को राहत देने के लिए वित्त मंत्रालय को सुझाव भेजे हैं। हालांकि, इस राहत की घोषणा बजट से पहले होने की उम्मीद की जा रही थी।
  4. कृषि मंत्रालय ने वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसानों का ब्याज माफ करने और खाद्य फसलों का बीमा लेने वालों का प्रीमियम माफ करने का सुझाव दिया था। हालांकि, इस पर फैसला मोदी सरकार को लेना है।

ये भी पढ़ें:
बड़ा खुलासा: Facebook ने फिर दिया यूजर्स को धोखा, इस App के जरिए चुराया निजी डेटा
पांच दिन बाद 50 करोड़ के पार पहुंचा मणिकर्णिका कलेक्शन
युवा राष्ट्रनिर्माण में बाधक या साधक
Honor View 20 की Amazon पर शुरू हुई सेल, मिल रहे स्मार्टफोन पर ये शानदार ऑफर
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 107 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
अगर हिंसा पर उतरी BJP तो मई-जून से पहले हो सकते हैं दंगे: रिपोर्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

517 COMMENTS