Hyderabad Gulzar House Fire: हैदराबाद-चारमीनार के पास बिल्डिंग में आग ,17 की मौत, देखें VIDEO

73

हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस (Hyderabad Gulzar House Fire) में रविवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, 10 से 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अभी भी कुछ लोग मलबे में फंसे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना पर PM मोदी ने गहरा दुख जताया है। PMO ने X पर लिखा – ‘हैदराबाद की आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों को जल्द ठीक होने की कामना।’

पीएम राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: कौन है पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा? ऐसे निकलवाती थी सेना के सीक्रेट्स….

फायर विभाग को सुबह करीब 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग बेहोश हालत में मिले और करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।

मृतकों के नाम
मारे गए लोगों में अभिषेक मोदी (30), राजेंद्र कुमार (67), मुन्नीभाई (72), सुमित्रा (65), ईराज (2 साल), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7 साल) और शीतज जैन (37) शामिल हैं।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।