यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 सितंबर से ऑनलाइन रेल टिकट बुक करना होगा महंगा

सरकार ने 3 साल पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया

0
621

जयपुर: आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर 1 सितंबर से सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) लगेगा। नॉन एसी के टिकट पर 15 रुपए और एसी क्लास पर 30 रुपए चार्ज लगेगा। जीएसटी अलग से लागू होगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईआरसीटीसी (IRCTC) इंडियन रेलवे की केटरिंग, ट्यूरिज्म और ऑनलाइन टिकटिंग यूनिट है।

सरकार ने 3 साल पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए चार्ज लगता था।

अब करना होगा इतना भुगतान
आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा जारी किए गए 30 अगस्त के आदेश के अनुसार अब गैर-एसी क्लास के लिए 15 रुपये प्रति टिकट और AC क्लास के लिए 30 रुपये प्रति टिकट सेवा शुल्क वसूला जाएगा। यहा आपको बता दें कि जीएसटी अलग से वसूला जाएगा।

बता दें, नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जून 2017 तक के लिए सर्विस चार्ज में छूट दी थी। बाद में इसे आगे बढ़ाती रही। रेलवे बोर्ड अब सर्विस चार्ज फिर से शुरू करने की मंजूरी दे चुका है। अधिकारियों का कहना है कि सर्विस चार्ज हटाने की वजह से वित्त वर्ष 2016-17 में इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..