लाहौर: पाकिस्तान चुनाव में भारत की चर्चा जमकर हो रही है। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्तों का ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ा है। इमरान ने पहली बार अपने विरोधी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का काम है कि वह देश और जनता की समस्या को समझे। शरीफ इस पर अव्वल रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान-भारत के रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की। मैं उन्हें इसका पूरा श्रेय देना चाहता हूं, लेकिन मोदी सरकार की आक्रामक नीतियों की वजह से रिश्तेे कड़वे होते चले गए। इससे पहले इमरान कहते आए हैं कि भ्रष्ट शरीफ ने भारत के सामने सरेंडर कर रखा है।
इमरान ने कहा कि शरीफ ने रिश्ते सुधारने के लिए सबकुछ किया। यहां तक की मोदी को अपने घर पर भी बुलाया। पर कुछ भी रास्ता नहीं निकला। लेकिन मैं समझता हूं कि मोदी सरकार की नीति पाकिस्तान को अलग-थलग करने की है। पाकिस्तान को लेकर उनके हावभाव काफी आक्रामक हैं। क्योंकि मोदी कश्मीर में की जा रही बर्बरता का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ना चाहते हैं। ऐसे में कोई भी इस तरह के रवैये पर क्या कर सकता है? पाकिस्तान में 25 जुलाई को मतदान होना है।
इमरान के बदलते तेवर पूरी तरह ये ही साबित करते हैं जहां उन्हें मुद्दों पर बात करनी चाहिए वहीं उन्होंने सियासी चाल दी। खबर है कि शरीफ के फैसले के बाद वह गठबंधन की बात कर सकते हैं।
कमजोर सरकारों के चलते सैन्य हस्तक्षेप रहा, अब ऐसा नहीं होगा
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना ने हमेशा देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में 33 साल आर्मी का राज रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की राजनीति पर सैन्य प्रभाव रहा है, क्योंकि हमारी लोकतांत्रिक सरकारें कमजोर रही हैं। जिसकी वजह से हमारी पॉलिटिकल लाइन में एक वैक्यूम बन गया है जिसे भरना चाहिए।
1 साल में इमरान की लोकप्रियता 8% बढ़ी
गैलप सर्वे में पीएमएल एन को 26% और पीटीआई को 25% वोट मिलने के आसार। इमरान की लोकप्रियता 8% बढ़ी है। दोनों ही सर्वे में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को खैबर पख्तूनख्वाह में 50% से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं।
बता दें, पाकिस्तान की एक अदालत बेनामी संपत्ति के मामले में शरीफ परिवार पर शुक्रवार को अहम फैसला सुनाएगी। लंदन में शरीफ की अवेनफील्ड संपत्ति मामले में नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर (रिटायर्ड) आरोपी हैं। फिलहाल शरीफ परिवार लंदन में है। पत्नी की खराब तबियत का हवाला देते हुए शरीफ ने कोर्ट से सात दिन की मोहलत मांगी थी। पर कोर्ट ने मना कर दिया।
अगर इस मामले में मरियम को दोषी पाई जाती हैं तो उनका भी चुनावी कैरियर खत्म हो सकता है। मरियम लाहौर से चुनाव लड़ रही हैं। लंदन के अवेनफील्ड हाउस में शरीफ के चार अपार्टमेंट हैं। आरोप है कि ये संपत्ति उन्होंने भ्रष्टाचार के पैसों से बनाई है।
ये भी पढ़ें:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- Watch: इस पाकिस्तानी रिपोर्टर की रिपोर्टिंग देख पक्का आप चांद नवाब को भूल जाएंगे
- Video: सनी लियोन की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च, इन कारणों से बना पड़ा था पोर्न स्टार
- इस बार 15 दिन देरी से आएगा सावन, लाएगा बहुत अच्छे योगों का संयोग
- ये है FIFA के 5 सुपरस्टार, मिल सकता है किसी एक को बेस्ट फुटबॉलर का सम्मान
- बुराड़ी परिवार का खौफ: छत पर गीले कपड़े और बर्तन कहां से आए? जबकि चार दिन से मकान सील है
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को, इन राशियों पर डालेगा अपना असर
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं