गैजेट्स डेस्क: अभी तक आप अपने फोन से डाटा,फोटो वीडियो फाइल ही शेयर कर सकते थे लेकिन अब आप अपने फोन की बैटरी भी शेयर कर पाएंगे। कहने का मतलब ये है कि अगर आपके दोस्त की बैटरी ज्यादा है और आपकी फोन की खत्म होने वाली है, तो आप उससे बैटरी पॉवर ले सकेंगे.
दरअसल, जापान की प्रमुख तकनीकी कंपनी सोनी ने एक पेटेंट करवाया है। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सोनी के ताजा पेटेंट के मुताबिक स्मार्टफोन जैसी दो कंज्यूमर डिवाइसों के बीच एक दूसरे से पॉवर ट्रांसफर किया जा सकेगा।
यह तकनीक संभवता नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) पर काम करेगी। आजकल तमाम फोनों में NFC फीचर दिया रहता है जिससे आसपास की डिवाइसों के बीच कम्यूनिकेशन हो पाता है या फिर बिना एक दूसरे के संपर्क में आए पेमेंट किया जा सकता है।
सोनी का यह पेटेंट एक फोन के बैटरी की पॉवर को दूसरे फोन की बैटरी में भेजने का मौका देगा। रिपोर्ट के मुताबिक या तो यूजर्स को दूसरी डिवाइस को अपनी डिवाइस से टच करना पड़ेगा या फिर उसे काफी नजदीक रखना पड़ेगा, ताकि पॉवर ट्रांसफर हो सके। इस पेटेंट के एक विशेषज्ञ के मुताबिक, “कई मौकों पर यह काफी फायदेमंद हो सकता है जिससे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से वायरलेस तरीके से दो या दो से ज्यादा डिवाइसों के बीच पॉवर ट्रांसफर/शेयर/ट्रांसमिट की जा सके।”
उन्होंने आगे बताया, “उदाहरण के तौर पर कुछ ऐसा जो एक सेलफोन को दूसरे सेलफोन के पॉवर लेने की या दूसरे सेलफोन की बैटरी पॉवर का इस्तेमाल करने का साकार रूप दे सके।” तो सौ बातों की एक बात आपको इस बैटरी शेयरिंग फीचर का फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।
- Airtel Surprise Offer: किल्क करें और पाएं फ्री 30 GB 4G डाटा
- Intex ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 4G VoLTE स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
- Wifi Dabba: अब मिलेगा चाय पर डाटा, केवल 20 रुपए में 1GB
- यहां 9 साल से रात 12 से सुबह 6 बजे तक होते थे अवैध गर्भपात, 9 लोग अरेस्ट
- पढ़िए: यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के वो विवादित बयान जिन पर उठा तूफान
- ये लो मोदी सरकार से पहले Wikipedia ने बनाया मनोज सिन्हा को UP का सीएम
- Photo: कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी पत्नी की तस्वीर, एक्स गर्लफ्रेंड को हुई जलन
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)