नई दिल्ली: देश में मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई इंजन रहित सेमी बुलेट ट्रेन T-18 का नाम बदलकर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रख दिया गया है। यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह ट्रेन कब चलाई जाएगी इसकी अभी घोषणा होनी बाकी है।
खबरों के अनुसार, वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों से कहीं ज्यादा होगा। भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराए से करीब 40 से 50 फीसदी ज्यादा होगा। इस ट्रेन में एग्जिक्यूटिव क्लास के टिकट के लिए यात्री को 2,800 से 2,900 रुपए तक देना होगा। वहीं चेयर कार का किराया भी 1,600 से 1,700 रुपए के बीच निर्धारित किया जा सकता है। इसकी जानकारी पीयूष गोयल ने दी।
स्पीड के मामले में बेहतर
वंदे भारत एक्सप्रेस 18 महीनों की अवधि के दौरान चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई गई है। इस ट्रेन के सभी स्पीड डायल हो चुके हैं। इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दिल्ली से आगरा के बीच में सीसीआरएस की मौजूदगी में चला कर देखा गया था। उसके बाद 25 जनवरी को इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाने के लिए सीसीआरएस ने सेफ्टी सर्टिफिकेट दे दिया है।
खास सुविधाओं से लैस है ट्रेन
16 डिब्बों की यह ट्रेन एरो डायनामिक्स के हिसाब से डिजाइन की गई है। इसमें शीशे की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है। पूरी की पूरी ट्रेन ऑटोमेटिक दरवाजों से सुसज्जित है। इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए खास तरीके के टॉयलेट हैं। इस ट्रेन में बाकी ट्रेनों की तरह अलग से इंजन नहीं लगाया जाता है, बल्कि हर डिब्बे के नीचे मोटर लगी हुई है, जिससे ट्रेन चलाई जाती है। ट्रेन के दोनों हिस्सों पर ड्राइवर केबिन है।
लिहाजा इस ट्रेन को बार-बार शंटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ट्रेन के अंदर सिर्फ सीटिंग अरेंजमेंट है। इसके अंदर की कुर्सियां खास तरीके से डिजाइन की गई है, जिससे इनको जिस डायरेक्शन में ट्रेन जा रही होती है उस डायरेक्शन की तरफ मोड़ा जा सकता है। पूरी ट्रेन में एलईडी लाइटिंग है और अंदर के साथ साथ ट्रेन को बाहर से भी खूबसूरत लुक दिया गया है।
Railways Minister P Goyal: Train 18 will now be known as Vande Bharat Express. It’s a train built completely in India by Indian engineers, in a span of 18 months. It’ll ply from Delhi to Varanasi. It is an example that it’s possible to make world-class trains under Make in India. pic.twitter.com/YOO3Mzt84O
— ANI (@ANI) January 27, 2019
ये भी पढ़ें:
दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, इंटरनेट पर जमकर हो रहा Video वायरल
ढिंचैक पूजा के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, ये Video जरूर देखें
‘बाईपोलैरिटी बीमारी से ग्रसित प्रिंयका गांधी, कोई नहीं जानता कब किसकी कर देंगी पिटाई’
छोटी-सी उम्र में मां ने बना दिया था Sex Worker, आज अपने दम पर मिसाल बनी ये लड़की
जानिए इस साल किन हस्तियों को भारत रत्न और किसे मिलेगा पद्म सम्मान, पूरी लिस्ट यहां
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं