Watch: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का ऐसा है हाल, देखें वीडियो

0
682
जम्मू कश्मीर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 (Article 370) के निरस्त किए जाने के बाद वहां के हालात बेहद सामान्य बताए जा रहे हैं। जिस तरह की अफवाह फैलने की खबरें संसद के कुछ मंत्री कर रहे थे या फेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। ऐसा जम्मू कश्मीर में कुछ नहीं है।

आपको बता दें, समाचार एजेंसी ANI ने जम्मू कश्मीर का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लोग सामान्य रूप से सड़कों पर आते-जाते दिख रहे हैं. लोग अपने जरूरी काम के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। इसके साथ ही रेहड़ी-पट्टी पर दुकान लगाकर आजीविका कमाने वाले भी सड़क पर दिख रहे हैं।

ANI की तरफ से जारी करीब 38 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। इसके साथ ही पैदल यात्री भी सामान्य तौर पर आ जा रहे हैं।

बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया। शाह ने कहा था कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ आर्टिकल 370 का खंड A लागू रहेगा। जम्मू कश्मीर पुर्नगठन बिल मंगलवार को लोकसभा में भारी मतों के साथ पास हो गया है। इसी के बाद से देर रात से जम्मू कश्मीर से कुछ तस्वीरें सामने आयी। जहां सरकारी गाड़ियों के ऊपर से जम्मू कश्मीर का झंडा उतारा गया।

देखें वीडियो-


ये भी पढ़ें:
सुषमा स्वराज के 9 चर्चित ट्वीट, जिससे बदली हजारों लोगों की जिंदगियां
‘सुषमा स्वराज मेरे जन्मदिन पर फेवरेट केक लाना कभी नहीं भूली’ भावुक हुए PM मोदी और आडवानी
Sushma Swaraj Death: सुषमा स्वराज के हमेशा याद आने वाले ये 8 चर्चित भाषण, जरूर सुनिए
370 से मिली आजादी, दोनों सदनों में पास हुआ जम्मू कश्मीर पुर्नगठन बिल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं