नोहर तहसील के किसानों की जमीन की नीलामी रदद् करने की मांग 

0
296
हनुमानगढ़। किसानों की जमीनों की निलामी रुकवाने की की मांग को लेकर बुधवार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जंक्शन स्थित भूमि विकास बैंक के समक्ष धरना शुरू कर दिया। आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि एक तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार काले कृषि कानून लागू कर किसानों को परेशान कर रही है वहीं दूसरी  ओर राज्य सरकार भी किसानों को अलग-अलग तरीके से परेशान कर रही है। उन्होंनेे बताया कि किसान कर्ज माफी का वादा कर सत्ता मे आयी प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का कितना कर्ज माफ कर चुकी है इसे पता 8 जनवरी के समाचार पत्र केे अंक में प्रकाशित नोहर तहसील के 22 किसानों की जमीनों की निलामी सूचना से देखा जा सकता है ।बेनीवाल ने बताया कि सहकार का नारा देने वाली सरकार सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों की जमीन नीलाम करने जा रही है और जिन किसानों की जमीन निलाम की जा रही है वो सभी किसान साधारण किसान है तथा अधिकतर के पास 20 बीघा से भी कम भूमि है जो बारानी है। बेनीवाल ने बताया कि वर्षा पर आधारित इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से पैदावार ना के बराबर हो रही है। फसल उत्तपादन कम हो रहा हैै या किसान की लागत ही पूरी नहीं हो पा रही उपर से फसलों के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों को नहीं खरीदा जा रहा है जिससे फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है इससे किसानों का दोहरा नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति में जिन किसानों ने बैंक से लोन ले रखा है चूका नहीं पा रहें हैं।सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि बैंकर्स द्वारा बार-बार वसूली के लिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे परेशान होकर व अपने मान-सम्मान को बचाने के लिए किसान आत्महत्या करने को मजबूर है वही दूसरी और बड़े-बड़े उधोगपत्ति स्वेच्छा से बैंक का कर्ज नहीं चुकाते है और इन उघोगपत्तियों को सरकार द्वारा उद्यम प्रोत्साहन, सुगम उद्यम इत्यादि के नाम पर सरकारी जमीन कोड़ियों के भाव में देने के साथ बिजली पानी और सड़के मुफ्त मुहैया करवाई जा रही है और भारी भरकम अनुदान देते हुए  टैक्स माफ किये जा रहे है और इनके द्वारा जानबूझ कर बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के बाद दिवालिया घोषित कर देश भागने में मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार, बैंक और  बड़े उद्योगपत्तियों की सांठ गांठ से आम आदमी के खून पसीने की कमाई सरकार लूटा रही है ओर सरकारों की इन्हीं नितियों से परेशान होकर किसान आन्दोलन करने को मजबूर हैं। राज्य की  पूर्ववर्ति भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव 2018 में ढोल पीट रही थी की हमनें राजस्थान के किसानों का कर्जा माफ कर दिया है ओर अब कांग्रेस सरकार कह रही है कि हमने राजस्थान के किसानों का कर्जा माफ कर दिया है जब कांग्रेस ने कर्जा माफ  कर दिया है तो किसानों की जमीनों की निलामी कर किसानो से भरण-पोषण का जरिया क्यों छीना जा रहा है।
सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि जब तक किसानों की नीलामी रदद् नही होती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा और किसी भी सूरत में किसान की जमीन की नीलामी नही होने दी जाएगी।इस दौरान आप जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गोपालराम,पीलीबंगा विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र जाखड़,सुभाष पारीक, भूपसिंह गूडेसर,अशोक कुमार,गोपाल वर्मा,राजेन्द्र रैगर,विजय खिच्ची, शंकर जैलिया,प्रभुदयाल,करनैल सिंह,अशोक सिंधी,महेंद्र मोहन मक्कड़,राजकुमार गर्ग,बलवंत सिंह शाक्य, बनवारीलाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।