जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

1771
11486

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खबर है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कमांड मुदस्सिर और सज्जाद खान शामिल हैं।

बताया जा रहा है ये आतंकी पुलवामा अटैक के मॉड्यूल का हिस्सा थे। मुदस्सिर दो साल से कश्मीर में आंतकी हमलों में सक्रिय था। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में मुदस्सिर ने ही आईईडी प्लांट की थी। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

जांच एजेंसियों के मुताबिक मुदस्सिर ने आतंकी कामरान के साथ मिलकर पुलवामा हमले के लिए एक गाड़ी में आईडी किट लगाई थी जिसका इस्तेमाल आत्मघाती हमले के लिए किया गया था। 24 साल का मुदस्सिर पुलवामा का ही रहने वाला बताया जा रहा है जो कि  एक इलेक्ट्रिशियन था।

जैश में शामिल होने के बाद मुदस्सिर ने ही आईईडी और गाड़ी का इंतजाम किया था।  इसके अलावा सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश आतंकी सज्जाद को मार गिराया है। सज्जाद पर हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी खरीदने में मदद का आरोप था। साथ ही सुरक्षाबलों ने एनकाउन्टर में एक पाकिस्तानी आतंकी को भी मार गिराया गया है।

ये भी पढ़ें:
VIDEO: बुमराह ने आखिरी गेंद पर मारा ऐसा छक्का, विराट कोहली सहित झूमा पूरा भारत

Surf Excel की इस शानदर ऐड पर क्यों भड़का सोशल मीडिया, देखें Video
देश में आज से आचार संहिता लागू, 23 मई को लोकसभा चुनावों के आएंगे नतीजे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here