5 राज्यों के एग्जिट पोल्स सही निकले तो खतरें में होगा BJP का ये चेहरा !

4307
22867

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार देर रात से ही एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए है। बीजेपी के तीन गढ़ माने जा रहे हैं राज्यस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस बीजेपी को काफी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
 
राजस्थान में भले ही वसुंधरा के खिलाफ लोगों की नाराजगी खुलकर दिख रही थी लेकिन एमपी में शिवराज सिंह की लोकप्रियता बरकरार है। अगर एमपी में बीजेपी असफल होती है तो उसका यही संदेश है कि लोगों में बदलाव की चाहत है और शिवराज को छोड़कर कांग्रेस के साथ जनता को पसंद है।

विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को आने है लेकिन आपको बता दें, अगर ये नतीजे बीजेपी के अनुकूल नहीं आए तो कांग्रेस और राहुल गांधी की ये सबसे बड़ी कामयाबी होगी। वहीं आगामी संसद शीतकालीन सत्र में बीजेपी और कांग्रेस में मुद्दों को लेकर जमकर बहस होगी। 
राफेल से लेकर किसानों का मुद्दा और नोटबंदी से हुई दिक्कतों पर विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर सकता है। 


मोदी पर पड़ेगा असर? 
एग्जिट पोल्स के हिसाब से नतीजे आए तो यह ब्रैंड मोदी पर भी असर डालेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों में जाकर रैलियां कीं और राजस्थान में तो पूरा जोर लगा दिया था। बीजेपी भी पूरे प्रचार में इसी पर फोकस कर रही थी कि 2019 में फिर से मोदी को लाने के लिए इन राज्यों में बीजेपी की जीत जरूरी है। कांग्रेस अगर इन राज्यों में बीजेपी को मात देने में सफल होती है तो यह मोदी की उस अजेय इमेज को बुरी तरह तोड़ेगा जो इमेज बीजेपी दिखाने की कोशिश करती रही है।

अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस केवल सपने देखें विजय तो बीजेपी को मिलेगी। पोल्स क्या कहते हैं उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं उन्हें भाजपा के सर्वे और जनता पर पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी को भारी मतों से जीत मिलने वाली है।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे गायब-
राहुल गांधी के 2018 के मुकाबले में काफी हद तक अनुकूल असर दिखने को मिल रहा है लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा सामने नहीं लाई है। इन चुनावों में राहुल गांधी का प्रचार प्रसार, रणनीति से लेकर सबकुछ बीजेपी सरकार के अपनाएं पुराने फोर्मूलों को दिखा रहा है।

मिजोरम और तेलंगाना-
यह दोनों राज्य कांग्रेस के हाथ से खिसक रहा है लेकिन भाजपा के लिए भी उचित नतीजे लेकर नहीं आ रहा है। मिजोरम में फिर भी बीजेपी सत्ता में आती दिख रही हैं लेकिन तेंलगाना में कांग्रेस और बीजेपी को टीआरएस टक्कर दे रही है।

एक्जिट पोल्स 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here