मजदूर विरोधी नीतियां और सांप्रदायिकता विषय पर सेमिनार हुआ

154

हनुमानगढ़।  मई दिवस का महत्व व केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां और सांप्रदायिकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में सीटू जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह सरपंच कॉमरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड रामेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में हुआ सेमिनार में सीटू से संबंधित श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें पर्यवेक्षक सीटू केंद्रीय कोषाध्यक्ष कॉमरेड एम साईं बाबू व सीटू के राज्य महामंत्री बीएस राणा उपस्थित रहे कॉमरेड एम साईं बाबू  ने संबोधित करते हुए बताया कि 1 मई से 30 मई तक मई दिवस पखवाड़ा श्रमिकों द्वारा देशभर में मनाया जा रहा है जो श्रमिकों के 8 घंटे काम आराम और मनोरंजन की मांग को लेकर आंदोलन और की गई कुर्बानियों को याद किया जाता है.

श्रमिकों द्वारा संघर्ष के रास्ते लिए गए कानूनी अधिकारों पर केंद्र की सरकार हमले कर रही है बढ़ती महंगाई बेरोजगारी मजदूर वर्ग के अधिकारों पर हमले पूंजीपति कारपोरेट व पूंजीवादी पार्टियों के गठजोड़ की देन है 4 लेबर कोड की नीतियों से मजदूरों को गुलाम बनाया जा रहा है पूंजीवादी राजनीतिक दलों की विचारधारा मजदूरों की हितैषी नहीं है मजदूरों को एक वोट बैंक समझते हैं वास्तविक मुद्दों से भटका कर जाति और धर्म के नाम पर बांटकर बोट लेने का काम करते हैं मजदूरों को घर-घर तक यह बात पहुंचा कर जागरूक करना है बीएस राणा ने बताया कि देश में जाति धर्म के नाम पर बांटना व सांप्रदायिकता बढ़ रही है भाईचारे को तोड़ा जा रहा है दलित महिलाएं व मजदूर वर्ग पर अत्याचार बढ़े हैं देश में महंगाई और बेरोजगारी की मार सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग पर पड़ी है.

मजदूर वर्ग की समस्याओं को लेकर संघर्ष की अग्रिम पंक्तियों में रहने वाला संगठन सीटू का 30 मई को स्थापना दिवस है इस मौके पर मजदूरों की समस्याओं को लेकर 30 मई को तमाम उपखंड कार्यालय पर श्रमिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा सेमिनार के समापन संबोधन पर सीटू जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह ने बताया कि देश व प्रदेश की सरकारों की नीतियां मजदूर विरोधी नीतियां है जिसके खिलाफ एकता और संघर्ष मजबूत करने होंगे सेमिनार में मलकीत सिंह शेर सिंह शाक्य बहादुर सिंह चौहान शेर सिंह रामचंद्र संजय कुमार मुकद्दर अली बग्गा सिंह गिल जसविंदर सिंह मनसा सिंह अमित कुमार तरसेम सिंह राजकुमार खुड़िया रवि बावलिया मोहन लोहरा मुक्कदर अली, गुरुप्रेम सिंह गुरनायब जसविंद्र सिंह,मुशा सिंह, राजवीर, बसंत सिंह हरजी वर्मा, मेज़र सिंह सहित सीटू कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।