आचार्य श्री महाश्रमण जी 16वां पदाभिषेक दिवस मनाया

31
धोलीपाल *जैन श्वेतांबर तेरापंथी उपसभा* भवन के प्रांगण में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सूरजप्रभा जी ठाणा – 3 के सानिध्य में *महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री  महाश्रमण  कक 16वां पट्टोत्सव* मनाया गया| इस अवसर पर शांति विद्या मंदिर पूर्णानंद गिरी जी महाराज एजुकेशन सेंटर के करीब 150 बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी हनुमानगढ़ टाउन के सभा अध्यक्ष श्री संजय बाठियां मंत्री मनोज राखेचा सरक्षक सुरेंद्र बोथरा ने गीतिका के साथ गुरुदेव की वंदना करते हुए अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया। श्री राजेंद्र गोदारा गौशाला के अध्यक्ष प्रिंसिपल श्री बलविंदर सुथार सभा अध्यक्ष श्री संजय बाठियां ने अपने-अपने विचार रखें।
साध्वी श्री नैतिक प्रभा जी ने अच्छे नागरिक बनने की  लिए प्रेरक प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। साध्वी श्री डॉ. लावण्यशा  जी ने गुरुदेव की वंदना करते हुए गुणात्मक  अभीभाषण के साथ प्रेक्टिकल प्रयोग प्रभावशाली ढंग से करवाएं।
साध्वी श्री सूरज प्रभा जी ने अच्छे-अच्छे टिप्स बताते हुए लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी तथा बच्चों तुम गुणवान बनो कविता प्रस्तुत की।
 कार्यक्रम के संचालन धोलीपाल उपसभा के संयोजक राजकुमार जी बाठियां ने किया इस अवसर पर बाबूलाल बाठियां ,अशोक बाठियां, प्रवीण जैन ,कुलदीप नैण, मोहित जैन , सरपंच श्री चरण सिंह एवं हनुमानगढ़ महिला मंडल की बहिने हनुमानगढ़ टाउन से श्री राजेश जी जैन श्री संजय बाठियां, श्री मनोज राखेचा ,श्री सुरेंद्र बोथरा आदि अनेकों व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।