Home भारत जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिये भटनेर किंग्स क्लब वचनबद्ध – कुलभूषण...

जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिये भटनेर किंग्स क्लब वचनबद्ध – कुलभूषण जिंदल

0
203

– भटनेर किंग्स क्लब ने मुसीबत के समय में थामा जरूरतमंद परिवार का हाथ, हर संभव सहायता करने का किया वायदा
हनुमानगढ़। 
जंक्शन के वार्ड नम्बर 2, खुंजा निवासी राकेश कुमार के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की मदद के लिए भटनेर किंग्स क्लब आगे आया है। क्लब की टीम ने गुरुवार को राकेश कुमार के घर दो माह का राशन पहुंचा संकट की इस घड़ी में इस परिवार को सहारा देने का कार्य किया। राकेश कुमार का टाउन के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह परिवार आर्थिक रूप से इतना कमजोर है कि जमा पूंजी राकेश के इलाज पर खर्च हो चुकी है। घर में दोनों बच्चे भूखे-प्यासे थे। इसका पता चलने पर भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को राकेश के घर पहुंच दो माह की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि उनके पास बुधवार को पीआरओ सुरेश बिश्नोई का फोन आया कि जंक्शन के वार्ड नम्बर दो, खुंजा में एक ऐसा परिवार है जिनके मुखिया का टाउन के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि इलाज के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे। पीछे घर में बच्चे भूखे-प्यासे हैं। उनकी कोई मदद की जाए। इस सूचना पर क्लब ने तुरन्त दो माह की राशन सामग्री की व्यवस्था की। आज इस परिवार को राशन सामग्री सौंपी गई है। भविष्य में भी जरूरत के अनुसार इस परिवार की मदद के लिए क्लब तैयार रहेगा। साथ ही कहा कि शहर में कोई अन्य परिवार भी ऐसा है जो आर्थिक रूप से इतना कमजोर है कि दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं कर सकता। ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए भी क्लब आगे रहेगा। वहीं पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने बताया कि उक्त परिवार का इलाज निजी अस्पताल में निशुल्क हो रहा है। इस परिवार की माली हालत का पता चलने पर उन्होंने हरसंभव मदद करने के लिए भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल से बात की तो उन्होंने उसी समय दो माह की राशन सामग्री की व्यवस्था इस परिवार के लिए करने की बात कही। आज क्लब सदस्यों की ओर से इस परिवार को राशन सामग्री वितरित की गई है। राशन सामग्री पहुंचने के बाद बच्चों ने खाना खाया। उम्मीद है कि भटनेर किंग्स क्लब भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस मौके पर क्लब के सतनाम सिंह, पवन अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष, आशीष गौतम, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।