संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रदेश से मिले दिशा निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए कि जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बेड एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या का सामना आमजन को ना करना पड़े। नकाते ने निजी चिकित्सालय को निर्देश दिए कि कोई भी अस्पताल संक्रमित व्यक्ति को गंभीर होने पर जयपुर, उदयपुर या अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल में ही रेफर करें।साथ ही स्वयं के अस्पताल में संक्रमित व्यक्ति का पूरा उपचार करें एवं लापरवाही नहीं बरते ।साथ ही निजी चिकित्सालय को निर्देश दिया कि यदि कोविड-19 उपचार हेतु बेड उपलब्ध नहीं है, या अन्य समस्या हो तो दूसरे निजी चिकित्सालय के साथ सम्पर्क कर मरीज को प्राथमिक उपचार कर स्थिर स्थिति में पहुंचाने का प्रयास करें एवं प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए । साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त मेडिकल स्टाफ की सेवाएं आवश्यकतानुसार अधिग्रहण की जाए श्री नकाते ने बताया कि जिले के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना आए इसके लिए चित्तौड़गढ़ एवं जैतारण के ऑक्सीजन प्लांट का अधिग्रहण किया गया एवं उपरोक्त दोनो जगहो से प्रतिदिन पर्याप्त आॅक्सीजनयुक्त सिलेंडर की व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई है। शहर में ऐसे आमजन जिन्हें आॅक्सीजन व अन्य तकलीफ ज्यादा न होने की स्थिति में भी डाॅक्टर की निगरानी में रहना चाहते है उनके लिए प्रषासन द्वारा कोविड केयर सेंटर शुरू किये गये है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।