हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगरमण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन ने बुधवार को रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर हनुमानगढ़ से प्रस्तावित नई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने और श्रीगंगानगर की पैसेंजर ट्रेनों के अनुरक्षण (मेंटेनेंस) को हनुमानगढ़ वाशिंग लाइन में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।
मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की नीतियों के कारण हनुमानगढ़ की आम जनता के वर्षों के संघर्ष पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जंक्शन पर करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई वाशिंग लाइन जनता की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, जो अब राजनीति का शिकार हो रही है। लगभग तीन वर्षों तक चले निर्माण कार्य के बाद यह वाशिंग लाइन तैयार होने के अंतिम चरण में है, लेकिन रेलवे प्रशासन की हठधर्मिता के चलते इसका लाभ स्थानीय नागरिकों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे का दिनांक 18 मार्च 2025 का पत्र स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि प्रशासन हनुमानगढ़ की जनता के रेल हितों के विरुद्ध कार्य कर रहा है। कुछ दिन पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा बीकानेर-पुरी (20471/72) और बीकानेर-गुवाहाटी (15633/34) ट्रेनों के विस्तार की मंजूरी हनुमानगढ़ तक दी गई थी। इससे नागरिकों को उम्मीद जगी थी कि लंबे समय बाद हनुमानगढ़ को भी नई रेल सेवाएं मिलेंगी। लेकिन रेलवे प्रशासन ने नया पत्र जारी कर बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन के विस्तार को रद्द कर दिया और बीकानेर-पुरी ट्रेन का विस्तार हनुमानगढ़ की बजाय श्रीगंगानगर करने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें हनुमानगढ़ का कोई उल्लेख तक नहीं किया गया।
मंडल महामंत्री राजन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगानगर में वर्तमान में अनुरक्षित की जा रही पैसेंजर ट्रेनों का अनुरक्षण हनुमानगढ़ स्थानांतरित करने का निर्णय बिना किसी जन मांग के और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रतीत होता है। इससे हनुमानगढ़ और सादुलपुर रेलखंड को दिल्ली व जयपुर के लिए सीधी रेल सेवाओं से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।