डोनाल्ड ट्रंप ने दी Apple को धमकी, गिर गया अमेरिकी बाजार, जानें पूरा मामला?

80

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आईफोन निर्माता कंपनी Apple को सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कंपनी पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि मैंने बहुत पहले ही टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन्स का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में ही किया जाएगा, न कि भारत में या किसी अन्य स्थान पर। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो एपल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

ट्रंप के निशाने पर आई एप्पल
डोनाल्ड ट्रंप अगर ये फैसला लेते हैं तो अमेरिका में आईफोन की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा एप्पल के मुनाफे पर भी इस फैसले का गहरा असर पड़ सकती है। एप्पल भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गई, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump: मैं नहीं चाहता APPLE प्रोडक्ट भारत में बनें, भारत अपना ध्यान खुद रखें, देखें ट्रंप का VIDEO

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नहीं चाहते कि एपल के प्रोडक्ट भारत में बने। पिछले हफ्ते ट्रम्प ने कंपनी के CEO टिम कुक से कहा था कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है।

एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने गुरुवार (15 मई) को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा था कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा।

इसके बावजूद एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने भारत में 1.49 बिलियन डॉलर (करीब ₹12,700 करोड़) का निवेश किया है। फॉक्सकॉन ने अपने सिंगापुर यूनिट के जरिए बीते 5 दिन में तमिलनाडु के युजहान टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में यह निवेश किया है।

क्या कहते हैं आंकड़े
एसएंडपी ग्लोबल के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में आईफोन की सेल 7.59 करोड़ यूनिट थी, जिसमें मार्च में भारत से निर्यात 31 लाख यूनिट थी . इतना ही नहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल में घोषणा की थी पिछले वित्त वर्ष में भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात किए

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अमेरिकी बाजार में आई गिरावट
डोनाल्ड ट्रंप के एप्पल पर दिए धमाकेदार बयान ने वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा दी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि यदि यूरोपीय संघ (EU) के साथ व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ती, तो अमेरिका सभी यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 50% टैरिफ लगाएगा।

ये भी पढ़ें: Meta ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा, आपकी आंखों से चलेगी पूरी दुनिया, जानें कीमत?

ट्रंप के इस बयान के तुरंत बाद अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बाजार खुलते ही डाओ जोन्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने Apple के उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने की बात की थी, जिसने भी बाजार को प्रभावित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।