हनुमानगढ़। श्री अरूट जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया अरोड़ा पंजाबी खत्री कम्युनिटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के प्रचार प्रसार के लिए जंक्शन अल्पना नमकीन भण्डार के पास हनुमान मन्दिर से विधिवत पूजा अर्चना कर प्रचार रथ रवाना किया। प्रचार रथ को मुख्य अथिति टाउन से सुरेंद्र पाला सेतिया, पंकज पाहुजा , युवा अध्यक्ष सुनील चुघ के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधान सभा प्रभारी अनिल गक्खड, अध्यक्ष हरीओम सहगल ,जिला सचिव मनीष बब्बर, सहसचिव सुनील बवेजा, अजय असीजा, सुनील बत्रा, राजेश मिड्ढा,मनीष भाटिया, अरुण गाड़ी , दीपक चुघ , अमित धुडिया आदि समाज के गणमान्य लोग सादर उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रभारी सुमित सुखीजा ने बताया कि यह रथ हनुमानगढ़ शहर के साथ साथ हर तहसीलों में रहने वाले सभी अरोड़वंशी खत्री परिवारों को श्रीअरूट जी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में 30 मई को सुबह 8 बजे जंक्शन अल्पना नमकीन भण्डार के पास हनुमान मन्दिर से रवाना होगी। उन्होने बताया कि उक्त प्रभात फेरी जंक्शन हनुमान मन्दिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई टाउन में समपन्न होगी। युवा अध्यक्ष सुनील चुघ ने कहा कि श्री अरूट जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए उक्त प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है। उन्होने पूरे समाज से अपील की है कि सभी एकजुट रहकर श्रीअरूट जी महाराज की जयंती पर अपनी एकता का परिचय दे जिससे कि संगठन और समाज को मजबूती मिले। उन्होने समस्त समाज के लोगों से श्री अरूट जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में अपने अपने घरों में दीपमाला करने की अपील की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।