करणीसर सहजीपुरा GSS पर 12 घंटे चल रहे कृषि कनेक्शनों से बढ़ा खतरा, लाईनमैन की सुरक्षा पर संकट

32
हनुमानगढ़। करणीसर सहजीपुरा स्थित ग्रिड सब स्टेशन (GSS) पर किसानों द्वारा लिए गए कुछ कृषि कनेक्शनों को लेकर गंभीर अनियमितताओं और सुरक्षा खतरों की बात सामने आई है। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अधीक्षण अभियंता, हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीण अनिल चोटिया ने बताया कि, करणीसर सहजीपुरा जीएसएस पर एक दर्जन से अधिक कृषि कनेक्शन ऐसे हैं जो तकनीकी हेरफेर के चलते प्रतिदिन 12 घंटे तक चल रहे हैं। ये कनेक्शन दो अलग-अलग फीडरों से जुड़े हुए हैं—प्रत्येक फीडर से 6-6 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है। परिणामस्वरूप, एक ही ट्यूबवेल को दिनभर में कुल 12 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि निर्धारित समय केवल 6 घंटे का है। यह न केवल जल स्तर के लिए हानिकारक है, बल्कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों, विशेषकर लाइनमैन के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। एक फीडर के शटडाउन के दौरान दूसरे फीडर से बैकफीड (हवाई करंट) आने के कारण लाइन पर कार्य करते समय हादसे की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन में कहा गया है कि दोनों फीडरों की लाइनें एक-दूसरे के ऊपर से गुजर रही हैं, जिससे खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। इसके अलावा, कई कनेक्शन पहले से स्थापित डीपी को नजरअंदाज कर, 1000 से 1500 मीटर दूर दूसरे फीडर से जोड़े गए हैं, जिससे तकनीकी रूप से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक कृषि कनेक्शन की लाइन श्मशान घाट के अंतर से होकर निकाली गई है। पूर्व में इस स्थान से 11,000 केवी की लाइन हटाई गई थी, जिसे विधायक कोटे से हटवाया गया था, लेकिन अब उसी स्थान पर बिजली विभाग द्वारा नई लाइन फिर से खड़ी कर दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी कृषि कनेक्शनों को एक ही फीडर से जोड़ा जाए, जिससे न केवल भूजल स्तर की सुरक्षा हो सके, बल्कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की जान को भी खतरा न हो। विभाग से इस गंभीर मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।