हनुमानगढ़ जिले की निर्माण यूनियन की विस्तृत बैठक जनशक्ति भवन में हुई बैठक

102

हनुमानगढ़। राजस्थान भवन निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू के राज्य पदाधिकारी एवं हनुमानगढ़ जिले की निर्माण यूनियन की विस्तृत बैठक जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में हुई बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष कामरेड भगवान सिंह बगड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में राज्य महामंत्री कामरेड हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में निर्माण श्रमिकों की भंयकर समस्याएं आ रही हैं पूरे प्रदेश में 33 लाख रजिस्ट्रेशन निर्माण मजदूरो का हुआ था उसमें से सिर्फ 16 लाख ही रजिस्ट्रेशन चालू है बाकी को जांच के आधार पर निरस्त कर दिया गया है एक तरफ सरकार मजदूरों को सुविधाएं देने का दावा कर रही है और दूसरी तरफ उनके रजिस्ट्रेशन के अधिकार को छीन रही है निर्माण श्रमिकों की तमाम योजनाएं ठप्प पड़ी है सी डब्ल्यू एफ आई कि केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड ब्रिज सुंदर जांगिड़ ने बताया की निर्माण श्रमिकों की समस्याओं के लिए पुरे प्रदेश में संघर्षों को तीखा किया जायेगा.

इसी क्रम में  14 अगस्त को पूरे प्रदेश में निर्माण श्रमिकों द्वारा मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला श्रम कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 14 अगस्त को रात्रि  जागरण भी किया जाएगा और 15 अगस्त को सुबह देश का प्यारा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा 1 सितंबर से 20 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में 20000 सदस्य जोड़ने का निर्णय लिया गया है 23 सितंबर को निर्माण श्रमिकों की मांगों को लेकर प्रदेश की राजधानी में श्रमिक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा बैठक में कामरेड आत्मा सिंह कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड शेर सिंह शाक्य कामरेड हर केवल दीप सिंह कामरेड लखविंदर सिंह कामरेड परमिंदर कौर कामरेड बसंत सिंह कामरेड सेवक सिंह कामरेड जसविंदर सिंह कॉमरेड संदीप सिंह कॉमरेड सुरेंद्र सोनी कामरेड लकी कॉमरेड सुखदेव सिंह आदि साथी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।