Home भारत शिक्षा विभाग के कर्मचारी दिन-रात कर रहे मेहनत,कोविड वैक्सीन लगाने की कर...

शिक्षा विभाग के कर्मचारी दिन-रात कर रहे मेहनत,कोविड वैक्सीन लगाने की कर रहे अपील

0
243

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण से अछूते नहीं रहे हैं। इसलिए प्रशासन व कर्मचारीयो की ओर से एहतियात बरती जा रही है। चैनपुरा प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भीवाराव गुर्जर ने कहा कि हमारे शिक्षा विभाग के कर्मचारी शासन-प्रशासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बहने सामाजिक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक मुहिम चलाई गई कोरोना महामारी से लडऩे के लिये दिन-रात मेहनत की। लोगों को महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण हथियार वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) है, लेकिन इन तमाम कोशिशों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की धीमी गति है। पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर गांवों में फैली थी अफवाह, लेकिन अब समझाइश के बाद लोग जागरूक हुए हैं टीका लगवा रहे हैं। हमारी टीम द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने तथा टीकाकरण के लिये विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रोत्साहित एवं जागरूक किया गया। पंचायत सहायक सचिव सरपंच पति जोगेंद्र सिंह रावत ने लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया उनका यह प्रयास क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहा है। शारीरिक शिक्षक शराफत पठान का कहना है कि कुछ लोगों में यह भय था कि टीकाकरण से मौत हो जाती है. इसीलिए लोग डरे हुए थे. लेकिन हमारी टीम ने समझाने पर लोगों का डर दूर हुआ है। हालांकि अभी भी कुछ लोगों में टीके को लेकर डर है। पंचायत सहायक पारस रावल ने बताया कि “स्वास्थ्य विभाग की टीम आई तो लोग डरने लगे थे. हम लोगों के टीका लगवाने के बाद भी लोग डरे हुए थे और भाग गए. लोगों का कहना था कि कोरोना से नहीं बल्कि टीके से ही डर लगता है. लेकिन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भीवाराव गुर्जर की पहल रंग लाई तो लोग टीका लगवाने को तैयार हो गए. लेकिन अभी भी बहुत से लोगों ने टीका नहीं लगवाया है।लेकिन हमारे कर्मचारी दुशासन, मुकेश सिंह, प्रेमा राम, सत्यनारायण सिंह,जीवन सिंह, बबलेश जाट सद्दीक मोहम्मद, ANM तारा रावत, ललिता खटीक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुगना खटीक सुनीता वैष्णव, दिन-रात मेहनत कर रहे है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।