हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित दुर्गा कॉलोनी में वर्षों से जनसेवा का प्रतीक बनी नेकी की रसोई में रविवार को एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक गणेशराज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, नगर आयुक्त सुरेंदर यादव, पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल, अशोक गर्ग और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रवि त्रेहन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में शुगर स्पेशलिस्ट डॉ. संचित आहूजा ने नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में रिलायबल टीम द्वारा शुगर, केस्ट्रॉयल और यूरिन जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त, नेकी की रसोई और समाजसेवी प्रवीण मित्तल, सुभाष वाधवा प्रिन्स डिस्ट्रीब्यूटर ने भी शिविर में आए समस्त मरीजों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया, जिससे मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सका।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।