हनुमानगढ़। निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामसरा नारायण में शिक्षा और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए बीआर अंबेडकर लाइब्रेरी की नींव रखी गई। इस लाइब्रेरी का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एक मजबूत शैक्षणिक मंच प्रदान करना है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक गणेशराज बंसल, सरपंच प्रतिनिधि हरदीप सिंह रोडिकपूरा, पंचायत प्रशासक रमनदीप कौर, समाजसेवी बालकृष्ण गौल्याण, अमित महेश्वरी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से पुस्तकालय की आधारशिला रखी और इस पहल को सराहा। आयोजन समिति सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी की स्थापना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले की शिक्षाप्रद प्रेरणा से की जा रही है। दोनों महापुरुषों ने शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया और समाज के कमजोर तबकों को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया।
उन्हीं के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए यह पुस्तकालय स्थापित हो रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष सामग्री, सामान्य ज्ञान की पुस्तकें, करंट अफेयर्स, संदर्भ पुस्तकें और डिजिटल संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी इस लाइब्रेरी का उपयोग बिना किसी शुल्क के कर सकेंगे। इससे उन्हें आधुनिक संसाधनों तक आसान पहुंच मिलेगी। विधायक गणेशराज बंसल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा ही समाज को नई दिशा देने का सबसे बड़ा साधन है। बीआर अंबेडकर लाइब्रेरी जैसी पहलें ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल बच्चों के लिए बल्कि पूरे समाज के विकास के लिए एक प्रेरणादायी कदम है जिसे हर गांव में अपनाने की आवश्यकता है। विधायक ने सरपंच के विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की सरपंच हरदीप सिंह ने रामसरा नारायण पंचायत का बहुत ही विकास किया है इस के दिल मे हमेशा पंचायत के लिए कुछ नया करने की रहती है,जितना विकास हरदीपसिंह रोडिकपुरा के कार्यकाल में हुआ है ऐसा पहले नही हुआ,ऐसे व्यक्ति को दुबारा मौका देना चाहिए इसमें काम करने की ललक है । उन्होंने कहा लाइब्रेरी ने लिये भूमि पंचायत की तरफ से आवंटित की गई है,जिसके लिए सरपंच साहिबा का धन्यवाद किया । समाजसेवी अमित महेश्वरी और बालकृष्ण गौल्याण ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक सुविधाएं युवाओं को सशक्त बनाएंगी। ग्रामीणों में इस मुहिम को लेकर भारी उत्साह देखा गया और सभी ने सहयोग का भरोसा दिलाते हुए इसे बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।