प्रतिभावान बेटियों को साईकिल उपहार में भेंट की

108

हनुमानगढ़।  रिलाइबल लैब पर रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जरूरतमंद परिवार की बेटियों को परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर दो प्रतिभावान बेटियों को साईकिल उपहार में भेंट की। क्लब अध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में शिक्षा जगत में शानदार प्रदर्शन करने वाली दो जरूरतमंद प्रतिभावान बेटियों को साइकिल उपहार में दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त पहल प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया है। क्लब द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जल्द ही क्लब द्वारा हनुमानगढ़ की जनता के लिए स्वास्थय जांच शिविर लगाये जायेगे। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन, सचिव प्रतीक गोयल, प्रोजेक्ट चैयरमैन आशीष गुप्ता, डॉ. आदित्य चावला, शुभम बाघला, कुनाल गोयल, मोहित बंसल, विशु शर्मा, कॉन्सेप्ट क्लासेज के संचालक ललित भठेजा, नन्हे पंछी फाउण्डेशन से जयदीप राठौड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।