पाकिस्तान से तनाव के बीच राजस्थान के दो जिलों में हाईअलर्ट, जानिए भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में क्या-क्या बताया?

सिरसा एयरफोर्स स्टेशन को तबाह करने का उनका दावा पूरी तरह झूठा है। सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस, आदमपुर में एस-400 बेस को तबाह करने का दावा पूरी तरह झूठा है।

224

शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के पाकिस्तान (India Pakistan) ने एक बार फिर भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी, भारतीय सेना ने इस तमाम हमलो को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की इस कार्रवाई को लेकर शनिवार को MEA और ने एक प्रेस ब्रीफिंग भी की।

इस ब्रीफिंग में बताया गया है कि पाकिस्तान ने बीते रात हमारे ऊपर लड़ाकू विमानों से हमला करने की कोशिश की थी लेकिन उसे मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हमला किया है। भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान बड़ा नुकसान भी हुआ है।

इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है। उसने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया, जिसमें हमें नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का दावा गलत है। S400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहे।

पाकिस्तानी दावों की भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने खोली पोल

    • विक्रम मिसरी ने कहा- पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उन्होंने क्या किया। वे लगातार भारी झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियां बोल रही हैं कि उन्होंने भारत में कई मिलिट्री फैसिलिटी को ध्वस्त किया है। मेरे साथियों ने इसकी सच्चाई आपको बता दी है। पाकिस्तान झूठ बोल रहा है।

  • सिरसा एयरफोर्स स्टेशन को तबाह करने का उनका दावा पूरी तरह झूठा है। सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस, आदमपुर में एस-400 बेस को तबाह करने का दावा पूरी तरह झूठा है। महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम पर हमला करने और उन्हें तबाह करने के दावे झूठ है।
  • मैं आप सभी से अपील करता हूं कि पाकिस्तान के इन झूठों से भ्रमित ना हों। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है, खासतौर से जम्मू-कश्मीर में, वो धार्मिक वैमनस्यता पैदा करने की भी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान का फोकस सिविलियन टारगेट और पॉपुलेशन है।
  • आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी में हमला किया, उसमें राजौरी में प्रशासनिक अफसर मारा गया है। और भी नागरिक मारे गए हैं और नागरिक ठिकानों को नुकसान पहुंचा है फिरोजपुर और जालंधर में भी लोग घायल हुए और प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है।


पाकिस्तान के अधिकारी लगातार झूठा दावा कर रहे हैं कि भारत अमृतसर साहिब की ओर मिसाइल दाग रहा है। यह भारत को बांटने की कोशिश है। ये आखिरकार नाकाम हो जाएगी। पाकिस्तानी टेलिविजन पर कुछ बयान दिए गए पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि भारतीय जनता अपनी ही सरकार की आलोचना कर रही है। पाकिस्तान के लिए यह आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन भारत में यह खुले लोकतंत्र का सबूत है। हालांकि, पाकिस्तान ऐसी चीजों का आदी नहीं है, यह चौंकाने वाला नहीं है।

  • एक और दावा कर रहे हैं कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को हिट किया है। यह निराधार आरोप है। मैं बताना चाहूंगा कि अफगानियों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि कौन सा देश हैं जिसने कई मौकों पर पिछले डेढ साल में सिविलियन पॉपुलेशन को निशाना बनाया है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

पाकिस्तान से तनाव के बीच राजस्थान में हाईअलर्ट
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। ये फैसला पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की कोशिशों के बीच लिया गया है। बीते कुछ दिनों में जैसलमेर और बाड़मेर से पाकिस्तानी ड्रोन और कुछ अन्य संदिग्ध सामान मिलने की बात सामने आई थी। स्थानीय प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है। ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।