ये 5 देश क्यों ले रहे हैं ऑपरेशन सिंदूर में तबाह चीनी मिसाइल मलबे में दिलचस्पी, जानें कारण

99

भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल (China PL 15 Missile) को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइव आइज देश (अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड) के अलावा फ्रांस और जापान इस मिसाइल (China PL 15 Missile) के मलबे की जांच करना चाहते हैं, ताकि यह पता कर सकें कि इसे बनाने के लिए चीन ने किन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने जेएफ-17 लड़ाकू विमान से चीन में बनी PL-15E मिसाइल दागी थी। लेकिन उसे हवा में ही नाकाम कर दिया गया, जिससे वह अपने निशाने तक नहीं पहुंच सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार किसी संघर्ष में PL-15E मिसाइल का इस्तेमाल हुआ है।

क्या दावा करता है चीन PL-15E मिसाइल पर
PL-15E मिसाइल की एडवांस तकनीक और लंबी रेंज की वजह से चीन की सरकारी मीडिया जैसे ग्लोबल टाइम्स और चीन के रक्षा विश्लेषकों इसे पश्चिमी देश और भारत के लड़ाकू विमानों के लिए चुनौती बताते रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को जो टुकड़े मिले हैं, अगर वे सही-सलामत हैं, तो उनसे बहुत अहम जानकारी मिल सकती है। जैसे-

ये भी पढ़ें: चीन का खतरनाक हथियार तैयार, दुनिया को दिखाई पहली झलक, जानें क्या है ‘ड्रोन मदरशिप

  • मिसाइल का रडार कैसे काम करता है (रडार सिग्नेचर के जरिए)
  • उसकी मोटर कैसे बनी है (मोटर स्ट्रक्चर के जरिए)
  • मिसाइल को रास्ता दिखाने वाली टेक्नोलॉजी (गाइडेंस सिस्टम के जरिए)
  • AESA रडार (यानि एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे) के बारे में भी कई जरूरी बातें पता चल सकती हैं

चीन की PL-15E के मुकाबले में अन्य मिसाइलें

मेट्योर (फ्रांस): मेट्योर में सॉलिड-फ्यूल रैमजेट इंजन का इस्तेमाल होता है, जो इसे 4 मैक (करीब 4800 KM) स्पीड देता है। मेट्योर की रेंज 200 किलोमीटर से ज्यादा है। यह मिसाइल एक्टिव रडार सीकर तकनीक से लैस है। हालांकि PL-15E की लॉन्ग रेंज और AESA तकनीक उसे मेट्योर से ज्यादा खतरनाक बनाती है।

AIM-260 JATM (अमेरिका): PL-15E के जवाब में अमेरिका AIM-260 डेवलप कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मिसाइल 200 KM के रेंज तक टारगेट हिट करने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इसकी स्पीड 5 मैक (6000 किमी) तक होगी। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं दी गई है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

PL-17 (चीन): यह नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिसाइल में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकल स्कैनड ऐरे (AESA) रडार सीकर होगा। इसमें AI-बेस्ड नेविगेशन सिस्टम और 400 किमी की रेंज तक टारगेट हिट करने की कैपेसिटी होगी। यह मिसाइल 6 मैक (7200 किमी) की स्पीड से टारगेट हिट कर सकेगी।

अस्त्र Mk-2 (भारत): यह बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसकी रेंज 150-160 किमी है। इस मिसाइल में ड्यूल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर है। इसके साथ ही एडवांस AESA रडार सीकर और टू-वे डेटा लिंक जैसी खूबियां हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।