भारत सरकार ने 29 मई 2025, गुरुवार की शाम को पाकिस्तान सीमा से सटे चार राज्यों—गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर—में बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल (Mock Drill) आयोजित करने की घोषणा की है। यह अभ्यास हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के मद्देनज़र किया जा रहा है।
इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का परीक्षण करना है। इसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल, मेडिकल टीमें और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल होंगी। अभ्यास के दौरान एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट, नागरिकों की निकासी और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया जैसी स्थितियों का अनुकरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए कंधार हाईजैक-मुंबई हमले के मास्टरमाइंड, पाकिस्तान से आ गई फाइनल लिस्ट
इससे पहले 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी गई। यह इसलिए किया गया ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। हालांकि 10 मई को संघर्षविराम की घोषणा की गई थी, लेकिन भारत ने अपनी सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: New Covid19 Variants: भारत में मिले कोविड के नए सब-वैरिएंट, जानिए कितने होंगे खतरनाक
आखिरी बार, ऐसा अभ्यास 1971 के युद्ध के दौरान हुआ था. कारगिल के दौरान ऐसा कोई मॉक ड्रिल कहीं पर भी नहीं हुआ। क्योंकि हम उसको एक लिमिटेड सेक्टर में ही सिमित रखना चाहते है. इस तरह का मॉक ड्रिल 1999 के युद्ध में भी नहीं हुआ।
मॉक ड्रिल में बातों पर सीखाया जाएगा
1. हवाई हमले के सायरन की जांच और उसके प्रति जागरूकता।
2. हमले की स्थिति में नागरिकों और छात्रों को अलर्ट करना।
3. हवाई हमले के दौरान ब्लैकआउट यानी लाइट बंद करने का अभ्यास।
4. दुश्मन के विमानों से बचाव के लिए संयंत्रों को ढंकने और छुपाने की ट्रेनिंग।
5. हमले के संभावित स्थानों को खाली कराने का रिहर्सल।
फर्क समझिए मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज क्या है…
- मॉक ड्रिल यानी एक तरह की “प्रैक्टिस” जिसमें हम यह देखते हैं कि अगर कोई इमरजेंसी (जैसे एयर स्ट्राइक या बम हमला) हो जाए, तो आम लोग और प्रशासन कैसे और कितनी जल्दी रिएक्ट करता है
- ब्लैकआउट एक्सरसाइज का मतलब है कि एक तय समय के लिए पूरे इलाके की लाइटें बंद कर देना। इसका मकसद यह दिखाना होता है कि अगर दुश्मन देश हमला करे, तो इलाके को अंधेरे में कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे दुश्मन को निशाना साधने में मुश्किल होती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।