मदर्स डे पर माताओं का सम्मान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

21

हनुमानगढ़ टाउन स्थित दा सांता किड्स स्कूल में आज मदर्स डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को सम्मान देना, उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा बच्चों के साथ उनके रिश्ते को और मजबूत बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल प्रेरणा पाहुजा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने माताओं की भूमिका को समाज व बच्चों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विशेष रूप से स्कूल के छात्रों की माताओं और स्वयं बच्चों की शारीरिक जांच की गई। जांच शिविर का संचालन प्रसिद्ध डॉक्टर नेहा अरोड़ा द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया। शिविर पूरी तरह से निशुल्क रखा गया था, जिससे अधिक से अधिक माताओं को इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में माताओं के लिए मनोरंजन और सहभागिता के उद्देश्य से कई गेम्स भी आयोजित किए गए। माताओं ने बढ़-चढ़ कर इन गतिविधियों में हिस्सा लिया और आनंदित हुईं। गेम्स के बाद विजेता माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। बच्चों ने भी अपनी माताओं के लिए गीत, कविता और नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सांची पाहुजा, शिक्षिकाएं वसुंधरा पचार, हरमन कौर, जसपाल कौर, किरण धूड़िया, कमलजीत कौर, रेनू बुरड़क सहित स्कूल के डायरेक्टर पंकज पाहुजा भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रेरणा पाहुजा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अपने माता-पिता के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है और साथ ही माताओं को भी अपनी सेहत का ध्यान रखने की प्रेरणा मिलती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी निरंतर रूप से किए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।