हनुमानगढ़। श्री नवदुर्गा युवा सेवा समिति (रजि.) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नई धान मंडी, हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित कार्यालय में समिति अध्यक्ष श्री प्यारेलाल बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा आगामी 30 जून 2025 को श्री नवदुर्गा मंदिर, हनुमानगढ़ जंक्शन परिसर में सात कन्याओं का सामूहिक विवाह भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। यह आयोजन समिति की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। समिति अध्यक्ष श्री प्यारेलाल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के लिए 1 जून से 15 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन पात्र जरूरतमंद परिवार समिति के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्धन और असहाय परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा मिले और कन्याओं के पवित्र रिश्ते बिना किसी आर्थिक बोझ के संपन्न हो सकें। इस वर्ष भी परंपरा को कायम रखते हुए यह आयोजन और भी भव्यता के साथ किया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।