‘एक शाम सेठ सांवरे के नाम’ महोत्सव का शुभारंभ, झूलेलाल मंदिर से प्रचार रथ हुआ रवाना

56

हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। श्री खाटू श्याम सेवा समिति, गांधीनगर, हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा आयोजित ‘एक शाम सेठ सांवरे के नाम’ (द्वितीय) श्री श्याम वंदना महोत्सव का शुभारंभ आज भव्य प्रचार रथ के साथ हो गया। झूलेलाल मंदिर से प्रातः 9:15 बजे जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों के बीच प्रचार रथ को रवाना किया गया। रथ के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे नगर में भक्ति की उमंग दिखाई दी। यह महोत्सव 18 और 19 अप्रैल, शुक्रवार और शनिवार को वार्ड नं. 16, झूलेलाल मंदिर के पास, गांधीनगर में धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव में भक्ति, श्रद्धा और भजन संध्या का विशेष संगम देखने को मिलेगा। 18 अप्रैल को शुक्रवार शाम 6:15 बजे झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गांधीनगर के मुख्य बाजारों से होते हुए उत्सव स्थल तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में भव्य झांकियाँ, श्रद्धालुओं की टोलियाँ, ढोल-नगाड़े और श्याम भक्तों के भजनों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना देगी। 19 अप्रैल शनिवार को सुबह 9:15 बजे ध्वजारोहण, रात्रि 8:15 बजे पूजन और रात्रि 10:15 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा।

भजन संध्या में देश के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार कुमार शशि (श्रीगंगानगर), ऐंजल मिढ़ा (पीलीबंगा), दीपक गोयल (हनुमानगढ़) और विक्की म्यूजिकल ग्रुप भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। मंच संचालन हनुमानगढ़ के इशु जुनेजा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम ने धार्मिक अनुष्ठानों का नेतृत्व पं. के.पी. लाटा जी महाराज (पदमपुर बाल) द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में शीश का दरबार, आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, इत्र वर्षा और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के सदस्यों संजय गुरुवानी, मोहित अठवाल और गौरव कृपलानी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं और हनुमानगढ़वासियों से अनुरोध है कि वे इस दिव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर श्याम बाबा की कृपा प्राप्त करें। इस मौके पर महादेव कृपलानी, सुरेश चेलवानी, इंदर सेठी, मनोज चोथवानी, संजय गुरवाणी, साहिल कृपलानी, मोहित अठवाल, हर्ष पर्याणि, भावेश सेवानी, गौरव कृपलानी, हन्नी सेवानी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।