नव प्रवेशित छात्राओं के स्वागत स्वरूप फ्रेशर पार्टी का आयोजन

243

हनुमानगढः  स्थानीय व्यापार मण्डल कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत् फ्रेशर पार्टी के रूप में किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, वी.एम. बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सन्जू गाडिया, वी.एम. पब्लिक स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती किरण राठौड़ व महाविद्यालय स्टॉफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री जसप्रीत कौर, उपाध्यक्ष सुश्री अंजली ग्रोवर व स्टॉफ द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं को तिलक कर स्वागत किया गया। नव प्रवेशित छात्राओं से विभिन्न प्रतियोगिताऐं करवा विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य डॉ नीलम गौड़ ने नव प्रवेशित छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रेषित की व कठोर मेहनत व अनुशासन में रहकर पढाई करने की सलाह दी। छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल किये गये। मंच संचालन श्रीमती निशा सेतिया, श्रीमती सुमन मिश्रा व सुश्री कर्मजीत कौर ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।