गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi gujarat visit) का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पिछले दो दिनों से गुजरात में हूं, कल वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज सुबह गांधीनगर गया। जहां भी गया, ऐसा लगा जैसे देशभक्ति की लहर है। यह देखने लायक नजारा था, यह अविस्मरणीय दृश्य था।
पीएम ने पाकिस्तान पर बयान देते हुए कहा- ‘हमने आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उन्हें ध्वस्त कर दिया। और ये सब कुछ कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत न मांगे।’ पीएम ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही।
यहां पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें-
1. सरदार पटेल की बात मानी होती: ‘आतंकवादियों ने जब PoK पर कब्जा किया, अगर उसी दिन उन मुजाहिद्दीनों को मौत के घाट उतार दिया होता। लेकिन सरदार पटेल की बात नहीं मानी गई। लेकिन ये मुजाहिदीन लहू चख गए थे। सिलसिला 75 सालों से चल रहा है। पहलगाम भी उसी का हिस्सा था।’
ये भी पढ़ें: Spirit से निकालने पर Deepika Padukone ने लीक की स्टोरी? संदीप रेड्डी का फूटा गुस्सा
2 हम कोरोना से लड़े, पड़ोसियों से भी लड़े: ‘कल 26 मई थी। 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला था। तब भारत की इकोनॉमी दुनिया में 11 नंबर पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी। पड़ोसियों से लड़ाई लड़ी। प्राकृतिक आपदा भी झेली। इन सबके बावजूद हम 11 नंबर से 4 नंबर की इकोनॉमी पर पहुंच गए।’
3. तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा: जब हम इकोनॉमी में छठे से पांचवे नंबर पर आए, तो पूरे देश में अलग ही जोश था। क्योंकि, हमने अपने ऊपर 250 सालों से राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया था। तीसरे नंबर पर आने में भी देश ज्यादा इंतजार नहीं करेगा। अगर कोई इंतजार करने को कहेगा तो पीछे से आवाज आएगी मोदी है तो मुमकिन है।
ये भी पढ़ें: Panchkula: धीरेंद्र शास्त्री की कथा आए परिवार के 7 लोगों ने खाया जहर, जानें क्या है पूरा मामला?
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. गुजरात ने नमक से लेकर हीरे तक की यात्रा पूरी की: मोदी ने कहा कि गुजरात ने नमक लेकर हीरे तक की यात्रा पूरी कर ली है। हमने योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए। हमारे सरकारी मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। पहले गुजरात में पर्यटन के बारे में कोई बात नहीं करता था, लेकिन अब विदेशी लोग घूमने के लिए गुजरात आते हैं।
5. अभी तो गणेशजी भी विदेशी आ जाते हैं: ‘2047 में जब भारत की आजादी के 100 साल पूरे हो जाएंगे, तो हम ये तय कर लें कि देश की इकोनॉमी को 4 नंबर से 3 नंबर पर ले जाने के लिए हम किसी विदेशी चीज का उपयोग नहीं करेंगे। हमें गांव-गांव जाकर व्यापारियों को ये शपथ दिलानी होगी कि कितना भी मुनाफा हो, वे विदेशी माल नहीं बचेंगे। लेकिन दुर्भाग्य देखिए, गणेशजी भी विदेशी आ जाते हैं। छोटी आंख वाले गणेशजी। होली पर रंग भी छिड़कना है तो विदेशी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।