श्री सुखमनी साहिब का पाठ, शांति और एकता की विशेष अरदास

20

हनुमानगढ़ टाउन स्थित गुरुद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर में शनिवार को श्री सुखमनी साहिब का पाठ श्रद्धा और भक्ति भाव से आयोजित किया गया। पाठ का आरंभ सुबह 5:30 बजे किया गया, जो 6:30 बजे भोग के साथ पूर्ण हुआ। इसके उपरांत गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी बाबा जोगिन्द्र सिंह ने विशेष अरदास करते हुए भारत-पाकिस्तान के मध्य बन रहे युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए संगत द्वारा श्री सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया, ताकि समाज में शांति का संदेश फैलाया जा सके।

उन्होंने बताया कि यदि युद्ध जैसी कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो गुरुद्वारा प्रेमनगर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। इस दौरान गुरुद्वारे में लंगर और दवाइयों की व्यवस्था भी संगत के सहयोग से की जाएगी, ताकि ज़रूरतमंदों को हरसंभव सहायता मिल सके। बलकरण सिंह ढिल्लों ने साध संगत से आह्वान किया कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहकर संयम और एकता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को मिलकर मजबूती के साथ परिस्थिति का सामना करना चाहिए और मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरूनानक दरबार, नई आबादी, गली नंबर 5 में सुबह 10 बजे गुरुद्वारे नये दरबार साहिब जी के निर्माण कार्य की नींव रखी जाएगी। इस अवसर पर समुदाय को एकजुट होकर सेवा कार्य में भाग लेने का भी आमंत्रण दिया गया है। इस आयोजन में गुरुद्वारा गुरूनानकसर दरबार कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह, सचिव दर्शन सिंह, उप प्रधान अमर सिंह कोडा, जगदीश सिंह मूति, सुरजीत सिंह कोड़ा, निर्मल सिंह संधा, बूटा सिंह, राजवीर सिंह, जसविंदर सिंह पटवारी, मिस्त्री बग्गा सिंह, भूपेंद्र सिंह कोडा, बाबू सिंह, जशनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह और गुरशान सिंह सहित बड़ी संख्या में साध संगत उपस्थित रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।